Movie Review
ऑपरेशन रोमियो
कलाकार
सिद्धांत गुप्ता
,
वेदिका पिंटो
,
शरद केलकर
और
भूमिका चावला
लेखक
रतीश रवि
और
अरशद सैयद
निर्देशक
शशांत शाह
निर्माता
नीरज पांडे
और
शीतल भाटिया
रिलीज डेट
22 अप्रैल 2022
नीरज पांडे का हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम रहा है। निर्देशक के तौर पर उन्होंने हिंदी सिनेमा को ‘अ वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘अय्यारी’ जैसी फिल्में दी हैं। निर्माता के तौर पर भी वह ‘रुस्तम’, ‘नाम शबाना’ और ‘मिसिंग’ जैसी फिल्में बनाते रहे हैं। लेकिन, बतौर निर्माता निर्देशक उनकी आखिरी फिल्म ‘अय्यारी’ का दुस्वप्न उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। इस एक फिल्म ने नीरज पांडे की ब्रांड वैल्यू पर सिनेबाजार में जो धब्बा लगाया, उसकी परछाई नकी नई फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ पर भी दिखाई दे रही है। ये फिल्म मलयालम में तीन साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘इश्क: नॉट ए लव स्टोरी’ की रीमेक है। लेखक अरशद सैयद ने इसे हिंदी सिनेमा के दर्शकों की अनुभूतियों के अनुसार अनूदित करने की कोशिश की है। फिल्म की कहानी है भी अच्छी। लेकिन, हिंदी में इसकी पटकथा इसे एक लंबा और थका देने वाला अनुभव बना देती है।