वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जिनेवा
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 14 Dec 2021 07:50 PM IST
सार
भारत के साथ पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इससे संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या बढ़ सकती है और मृत्यु दर में भी इजाफा होने के आसार हैं।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे
ख़बर सुनें
विस्तार
डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘चिंता के कारण एक वैरिएंट से संक्रमण के मामलों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ी है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और यहां तक कि इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।’
पूरी तरह समझने के लिए अभी और जानकारी चाहिए
इसने यह भी कहा कि अभी ओमिक्रॉन को पूरी तरह से समझने के लिए और जानकारियों की आवश्यकता है। हम देशों को अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों के डाटा को हमारे कोविड-19 क्लिनिकल डाटा प्लेटफॉर्म पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इससे हमें इसे समझने में मदद मिलेगी।
देश में तीसरी लहर का कारण बन सकता है ओमिक्रॉन
इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बड़ा प्रभाव डाल सकता है लेकिन इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह वैरिएंट भारत में दूसरी लहर का सबब बने डेल्टा से भी अधिक संक्रामक माना जा रहा है। कहा जा रहा है यह तीसरी लहर का कारण बन सकता है।
भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमण के अब तक 45 मामले
भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 45 हो गई है। पहले की तरह सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है।