दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान सभी शीर्ष कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा, टाइटन, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एल एंड टी, कोटक बैंक और डॉक्टर रेड्डी शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 371.13 अंक (0.63 फीसदी) ऊपर 59,560.86 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 109.60 अंक (0.62 फीसदी) ऊपर 17,755.60 पर था।
बुधवार को हरे पर खुला था सेंसेक्स
बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 88.86 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 59,833.74 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 47.20 अंकों (0.26 फीसदी) की तेजी के साथ 17,869.50 के स्तर पर खुला था।
पिछले सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 555.15 अंकों (0.93 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,189.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 176.30 अंक (0.99 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,646.00 के स्तर पर बंद हुआ।