Tech

काम की बात: घर बैठे आसानी से लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड के साथ, ये रहा पूरा प्रोसेस

घर बैठें आसानी से लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से, ये रहा पूरा प्रोसेस
– फोटो : amar ujala

आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यों को करवाने में इसका उपयोग होता है। आज बड़े पैमाने पर आधार कार्ड के साथ कई जरूरी दस्तावेजों को लिंक किया जा रहा है। इस कारण उन डॉक्यूमेंट्स से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए हमें कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसमें समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। वहीं कुछ डॉक्यूमेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें आप घर बैठे ही आसानी से आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करने वाले हैं कि आप ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं? ये एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है, जिसे आप अपने मोबाइल फोन की मदद से कर सकते हैं। हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले हैं, जिनको फॉलो करके आप बड़ी ही सरलता से आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कर सकेंगे।

घर बैठें आसानी से लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से, ये रहा पूरा प्रोसेस

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से कर सकते हैं लिंक

  • इसके लिए आपको sarathi.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस जिस राज्य का है उस स्टेट को सेलेक्ट करें।
  • स्टेट को सेलेक्ट करने के बाद एक नई विंडो स्क्रीन पर खुलेगी। आपको लेफ्ट साइड के मेन्यू बार में Apply Online का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें। 

घर बैठें आसानी से लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से, ये रहा पूरा प्रोसेस

  • उसके बाद आपको Services on Driving License पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने स्टेट की डिटेल्स दर्ज करनी हैं। डिटेल्स फिल करने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। 

घर बैठें आसानी से लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से, ये रहा पूरा प्रोसेस
– फोटो : Facebook/Jasbir_Hora

  • इनको दर्ज करने के बाद Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी। इन्हें देखने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

घर बैठें आसानी से लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से, ये रहा पूरा प्रोसेस
– फोटो : अमर उजाला

  • अब आपको यहां पर 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करके आगे बढ़ना होगा।
  • थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दर्ज करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: