Sports

प्रीमियर लीग: रोनाल्डो की सैलरी तीन क्लबों से भी ज्यादा, डी गिया को पीछे छोड़ नंबर एक बने पुर्तगाल के कप्तान

सार

दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर्स की बात करें तो रोनाल्डो इसमें भी नंबर एक पर हैं। उन्होंने इस मामले में अर्जेंटीना और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले महीने क्लब बदलकर दुनिया को चौंका दिया था। वे इटैलियन क्लब युवेंटस को छोड़कर इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में आ गए। यूनाइटेड ने इसके लिए युवेंटस को 132 करोड़ रुपये फीस के तौर पर युवेंटस को दिए थे। साथ ही 71 करोड़ रुपये डील पूरी होने के बाद दिए थे। 

मैनचेस्टर यूनाइटेड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

खिलाड़ी सालाना सैलरी (करोड़ रुपये में) प्रति हफ्ते की सैलरी (करोड़ रुपये में)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 253 4.86
डेविड डी गिया 198 3.80
जेडन सैन्चो 185 3.55
राफेल वरान 179 3.45
पॉल पोग्बा 153 2.95

 
रोनाल्डो की प्रति हफ्ते की सैलरी 4.86 करोड़ रुपये
मैनचेस्टर यूनाइटेड में रोनाल्डो के आने से पहले उसके गोलकीपर डेविड डी गिया क्लब में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले फुटबॉलर थे। उनके प्रति हफ्ते की सैलरी करीब 3.80 करोड़ रुपये है। हालांकि, रोनाल्डो के आने के बाद से ये बदल गया। अब रोनाल्डो क्लब में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले फुटबॉलर हैं। रोनाल्डो की सैलरी प्रति हफ्ते 4.86 करोड़ रुपये है। पुर्तगाली स्टार की सालाना सैलरी तीन प्रीमियर लीग क्लब से भी ज्यादा है।
रोनाल्डो की सालाना सैलरी करीब 253 करोड़ रुपये
मैनचेस्टर यूनाइटेड में रोनाल्डो की सालाना सैलरी करीब 253 करोड़ रुपये है। वहीं, प्रीमियर लीग क्लब नॉर्विच हर साल अपने खिलाड़ियों की सैलरी पर सालाना करीब 246 करोड़ रुपये खर्च करता है। इस क्लब में 31 खिलाड़ी हैं। स्पोर्ट्स वेबसाइट स्पॉट्रक के मुताबिक दिग्गज क्लब लीड्स हर साल अपने खिलाड़ियों की सैलरी पर करीब 182 करोड़ रुपये खर्च करता है। लीड्स में 25 खिलाड़ी हैं। वहीं, ब्रेंटफोर्ड 28 खिलाड़ियों की टीम की सैलरी पर सालाना 132 करोड़ रुपये खर्च करता है।
रोनाल्डो ने सिटी से मांगे थे 5.17 करोड़ रुपये
मैनचेस्टर यूनाइटेड में आने से पहले रोनाल्डो की बात इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी से भी चल रही थी। सिटी में जाने के लिए रोनाल्डो ने क्लब से प्रति हफ्ते 5.17 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि, अपने पुराने क्लब यूनाइटेड के लिए उन्होंने इसमें कटौती की। रोनाल्डो के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि यूनाइटेड ने अपने पैसे सही जगह खर्च किए हैं।
दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर
दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर्स की बात करें तो रोनाल्डो इसमें भी नंबर एक पर हैं। उन्होंने इस मामले में अर्जेंटीना और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, इस सीजन में शीर्ष दस कमाई करने वाले फुटबॉलरों की कर युक्त आय 585 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही, जोकि पिछले साल 570 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। 

विस्तार

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले महीने क्लब बदलकर दुनिया को चौंका दिया था। वे इटैलियन क्लब युवेंटस को छोड़कर इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में आ गए। यूनाइटेड ने इसके लिए युवेंटस को 132 करोड़ रुपये फीस के तौर पर युवेंटस को दिए थे। साथ ही 71 करोड़ रुपये डील पूरी होने के बाद दिए थे। 

मैनचेस्टर यूनाइटेड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

खिलाड़ी सालाना सैलरी (करोड़ रुपये में) प्रति हफ्ते की सैलरी (करोड़ रुपये में)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 253 4.86
डेविड डी गिया 198 3.80
जेडन सैन्चो 185 3.55
राफेल वरान 179 3.45
पॉल पोग्बा 153 2.95

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: