टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 03 Jan 2022 04:00 PM IST
सार
Noise ColorFit Caliber में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। वॉच के साथ थ्री एक्सिस एक्सेलीरोमीटर है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Noise ColorFit Caliber की कीमत
Noise ColorFit Caliber की कीमत 3,999 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। न्वाइज की इस वॉच को Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। इसकी बिक्री 6 जनवरी से होगी। वॉच को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
Noise ColorFit Caliber की स्पेसिफिकेशन
Noise ColorFit Caliber में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। वॉच के साथ थ्री एक्सिस एक्सेलीरोमीटर है। इसके साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक करने के लिए SpO2 सेंसर और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा है।
इसके साथ स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, मासिक धर्म को भी ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। Noise ColorFit Caliber के साथ 60 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसके अलावा इस वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।
Noise का दावा है कि इसके साथ 150 कस्टमाइजेबल और क्लाउड वॉच फेसेज मिलेंगी। वॉच के साथ सिलिकॉन स्ट्रैप मिलेगी। फोन पर आने वाली सभी नोटिफिकेशन इस वॉच पर मिलेंगी। इस वॉच को आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ मैग्नेटिक चार्जिर मिलेगा।