वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 09 Feb 2022 06:59 PM IST
सार
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हमारे बीच राजनीतिक, आर्थिक, डिजिटल और सुरक्षा साझेदारी पर विस्तार से चर्चा हुई।
दोहा में बनेगा नया दूतावास कॉम्प्लेक्स
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में दोहा में नए दूतावास कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी गई। इस दौरान कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी भी मौजूद रहे। कतर दौरे पर गए विदेश मंत्री जयशंकर और अल-थानी के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भरी हुई।
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हमारे बीच राजनीतिक, आर्थिक, डिजिटल और सुरक्षा साझेदारी पर विस्तार से चर्चा हुई। हमने अफगानिस्तान सहित वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर भी अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने भविष्य में दोनों देशों के आपसी रिश्तों को और मजबूत करने पर भी जोर दिया।
