Tech

Mobile Overheating Problem: फोन हीटिंग की समस्या से हैं परेशान, तो जान लीजिये इससे बचने के उपाए

क्यों गर्म हो जाता है स्मार्टफोन
– फोटो : iStock

स्मार्टफोन आजकल लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कॉल करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक, आजकल सभी छोटे बड़े काम के लिए हम अपने स्मार्टफोन पर निर्भर होते हैं। फोन की गंभीर समस्याओं में से एक है उसका जल्दी-जल्दी गर्म हो जाना। भारी-भरकम गेम खेलने और ब्राउजिंग के दौरान लगभग सभी फोन थोड़े बहुत गर्म हो जाते हैं, लेकिन फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझ जाइए कि कोई समस्या है। कभी-कभी चार्जिंग के दौरान भी फोन गर्म हो जाता है। स्मार्टफोन का ज्यादा गर्म होना खतरनाक हो सकता है, इससे आपके फोन की बैटरी भी फट सकती है। हालांकि इस गंभीर समस्या का समाधान खुद भी किया जा सकता है। इसका उपाय आपके फोन के स्टोरेज में ही छिपा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में, जिनकी मदद से आप अपने फोन की परफॉरमेंस सुधार सकते हैं और बार-बार गर्म होने की समस्या का समाधान पा सकते हैं…

क्यों गर्म हो जाता है स्मार्टफोन
– फोटो : iStock

स्मार्टफोन क्यों हो जाता है गर्म 

  • स्मार्टफोन में ज्यादा एप्लीकेशन, गेम या अन्य सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के कारण ये समस्या होती है। 
  • फोन की कॉम्युनिकेशन यूनिट और कैमरा भी गर्मी का कारण बनता है। 
  • बहुत से फोन चार्जिंग के दौरान गर्म होते हैं। 
  • कुछ फोन ब्राउजिंग के दौरान बहुत ज्यादा गर्म होते हैं और कुछ फोन कॉलिंग में भी गर्म हो जाते हैं। 

क्यों गर्म हो जाता है स्मार्टफोन
– फोटो : पिक्साबे

फोन हीटिंग की समस्या को कैसे करें दूर?


फालतू फंक्शन को कर दें बंद

  • आजकल अनलिमिटेड डाटा की वजह से मोबाइल इंटरनेट हमेशा ऑन रहता है। इसी की तरह लोकेशन या GPS, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे अन्य कई फंक्शन खुले रह जाते हैं। इन फंक्शन को लगातार ऑन रखने से बैटरी पर दबाव पड़ता है और फोन गर्म हो जाता है।

क्यों गर्म हो जाता है स्मार्टफोन
– फोटो : पिक्साबे

एक साथ कई ऐप्स का उपयोग करने पर

 

फोन के बैकग्राउंड में एक साथ कई ऐप्स चलने से भी ऐसा हो सकता है। फोन की रैम मैमोरी को समय-समय पर क्लीन करते रहें।

क्यों गर्म हो जाता है स्मार्टफोन
– फोटो : iStock

नियमित तौर पर फोन को करते रहें अपडेट

  • फोन के ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इसके अलावा अपने फोन के सॉफ्टवेयर को भी नियमित तौर पर अपडेट करें। ऐसा करने से फोन की ओवरहीटिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: