अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Fri, 28 Jan 2022 12:52 PM IST
ख़बर सुनें
प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘बेस्टसेलर’ का प्रसारण 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इश बारे में सीरीज के निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं, ‘मेरे लिए ‘बेस्टसेलर’ सीरीज किसी प्रोजेक्ट की तरह नहीं रही बल्कि एक ऐसा सपना है जिसे मैंने पिछले कई सालों से देखा है। मैंने इस दिलचस्प कहानी को एक सीरीज़ के रूप में ढालने, संवारने और बदलने के लिए अपनी टीम के साथ बहुत लंबी-लंबी चर्चाएं की हैं। मुझे यकीन है कि यह एक शैली के तौर पर ‘मनोवैज्ञानिक थ्रिलर’ का पूरा मतलब ही बदल देगी।’
वह कहते हैं, ‘निर्देशक मुकुल अभ्यंकर ने कहानी को एक बहुत ही बढ़िया तरीके से पिरोया है और बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी कलाकारों ने इस स्क्रिप्ट में जान डाल दी है। इस कहानी को सोचने के समय से ही प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम करना एक बेहद काम का अनुभव रहा है और मेरा मानना है कि इस स्ट्रीमिंग सेवा के साथ एक लंबे सहयोग की शुरुआत है ‘बेस्टसेलर’।’