माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया शानदार फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : i stock
आधुनिकीकरण और डिजिटली कम्युनिकेशन के दौर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जा रहे विंडो(माइक्रोसॉफ्ट) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर अपने फीचर का अपडेट देता रहा है। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ने अपने नए वॉकी टॉकी फीचर को आम तौर पर अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करा दिया है। टेक दुनिया की ओर रूख करें तो पुश टू टॉक फीचर को दो साल पहले दुनिया के सामने पेश किया गया था। विंडो के पुश टू टॉक फीचर को खासतौर पर कोरोना काल के पीक टाइम पर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ऑन-फील्ड आसानी से कम्यूनिकेशन करने के लिए तैयार किया गया था। यूजर्स अपने हिसाब से ऐप को अब एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस दोनों पर एक्सेस कर सकते हैं। वॉकी टॉकी ऐप एक पुश-टू-टॉक कम्युनिकेशन फीचर है, जो यूजर्स को चैनल के माध्यम से अपनी टीम से जुड़ने की अनुमति देती है। ये एक भारी रेडियो ले जाने की जरूरत को खत्म करता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया शानदार फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : Pixabay
- डिजिटल वॉकी-टॉकी फंक्शन को लागू करने के लिए कंपनी ने ज़ेबरा मोबाइल डिवाइस के साथ मिलकर काम किया है। दरअसल, दूसरे आउटसाइडर चैनल के अंदर के लोगों के साथ तब तक बातचीत नहीं की जा सकती जब तक उन्हें ड्रेग नहीं किया जाता या फिर परमिशन नहीं दी जाती।
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया शानदार फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
- वॉकी टॉकी फीचर के अलावा भी ईसी-सीरीज़, टीसी-सीरीज़ और स्कैनिंग डिवाइस एमसी-सीरीज में अब माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की पुश-टू-टॉक फीचर शामिल होने जा रहे हैं। तीनों मोबाइल डिवाइस एक-एक डेडिकेटेड, रेडियो वॉकी टॉकी में एक बिल्ट-इन बटन के साथ आते हैं, जिसे बोलते समय प्रेस करना होता है। इससे आवाज रिकॉर्ड हो जाती है फिर रिसीवर को सेंड हो जाती है।
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया शानदार फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
- एक ब्लॉग पोस्ट में ज़ेबरा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडर्स गुस्ताफसन ने बताया है कि, “इस साझेदारी के साथ, हम इन उपकरणों का इस्तेमाल फ्रंटलाइन वर्कर्स को कराने में सक्षम होने के लिए काफी उत्साहित हैं, जिससे वे किसी भी स्थिति में कालेबोरेट, कम्यूनिकेट और प्रोडक्टिव रहें।
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया शानदार फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : Pixabay
- अभी फीचर प्री इंस्टॉल नहीं है। ऑर्गेनाइजेशन को इसे वॉकी टॉकी को टीम्स में इस्तेमाल के लिए सक्षम करने के लिए एडमिन सेंटर के जरिए ‘ऐप सेटअप पॉलिसी’ में जोड़ना होगा। वहीं ये सुविधा एक बार चालू करने के बाद अगले 48 घंटों के अंदर ऐप आ जाती है।