स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 08 Jan 2022 07:51 PM IST
सार
स्पेनिश टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने साल 2022 की जोरदार शुरुआत की है। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने मेलबर्न समर सेट एटीपी 250 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने शनिवार को फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराया। नडाल अब फाइनल में अमेरिका के दुनिया के 112वीं रैंक वाले मैक्सिम क्रेसी से भिड़ेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
नडाल ने चोट से वापसी करते हुए अपना दूसरा प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेला और इसमें जीत दर्ज की। वह पांच अगस्त 2021 को बाएं पैर की चोट के कारण टेनिस कोर्ट से दूर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दिसंबर में अबू धाबी में प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया लेकिन यहां उन्हें ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों हार का सामना करना पड़ा। नडाल इसके बाद कोरोना से संक्रमित हुए और अपना इलाज करवाया।
35 वर्षीय नडाल गुरुवार को अंतिम 16 के दौर में रिकार्डास बेरंक़ीस के साथ मुकाबले में उतरे थे लेकिन उन्हें यहां वॉकओवर मिला और वह सेमीफाइनल में पहुंच गए। नडाल ने मेलबर्न समर सेट के युगल स्पर्धा में भी हिस्सा लिया था लेकिन गुरुवार को उन्होंने अंतिम 16 राउंड से अपना नाम वापस ले लिया।
20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले राफेल नडाल की निगाह अब रिकॉर्ड 21वें खिताब जीतने पर है। वह 2009 के बाद अपने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने उतरेंगे।
