मेष राशि-
राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर कर रहे मंगल का प्रभाव आपको बेहतरीन सफलता दिलाएगा। कार्य व्यापार में उन्नति तो होगी ही आय के साधन बढ़ेंगे। नौकरी में भी नए अनुबंध प्राप्ति के अवसर आएंगे। किसी भी तरह के परिवर्तन का प्रयास कर रहे हों तो अवसर अच्छा है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। शासनसत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय बेहद अनुकूल रहेगा।
वृषभ राशि-
राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव ला सकता है। नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी भी तरह के प्रशासनिक क्षेत्र में सर्विस के लिए आवेदन करना हो तो अवसर बेहतर है विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। यात्रा सावधानी पूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें और यात्रा में सामान चोरी होने से भी बचाएं।
कर्क राशि-
राशि से अष्टम आयुभाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा । उतार-चढ़ाव की अधिकता रहेगी । स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कार्य क्षेत्र में भी झगड़े विवाद से बचें । बेहतर रहेगा कि कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। इन सबके बावजूद आयके साधन बढ़ते रहेंगे आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें।