सार
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन फिल्म लूप लपेटा शुक्रवार यानी 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। अभिनेत्री की यह फिल्म बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है।
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन फिल्म ‘लूप लपेटा’ शुक्रवार यानी 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। अभिनेत्री की यह फिल्म बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली तापसी पन्नू की इस फिल्म को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। तापसी और ताहिर की यह फिल्म देख दर्शकों को रन लोला रन की याद आ गई। दर्शकों को इन दोनों ही फिल्मों में काफी हद तक समानता देखने को मिली है।
फिल्म की कहानी दो अलग-अलग किरदारों पर आधारित है, जो अपनी जिंदगी में मौजूद मुश्किलों से निपटने नजर आ रहे हैं। विपरीत परिस्थिति में मिले तापसी और ताहिर फिल्म में दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन दोनों की ही इस लव स्टोरी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न भी देखने को मिलेंगे। अपने बेबाक अंदाज के लिए के लिए मशहूर तापसी पन्नू इस फिल्म में भी काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई। दर्शकों को अभिनेत्री का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
वहीं फिल्म में तापसी के साथ मुख्य किरदार में नजर आए ताहिर भी काफी हद तक अपने इस किरदार को निभाने में सफल रहे। फिल्म में परेशानियों में फंसे ताहिर इससे निकलने की कोशिश करते लड़के के किरदार में दिखाई दिए। फिल्म छिछोरे में नजर आ चुके ताहिर इस फिल्म में दर्शकों के मन भा रहे हैं।
फिल्म में दिब्येन्दु भट्टाचार्य का काम भी लोगों को बेहद पसंद आया है। दर्शकों को फिल्म का निर्देशन भी रास आया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है देखी सुनी कहानी होने के बाद भी दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। आकाश भाटिया इस फिल्म से दर्शकों को बांधने में काफी हद तक सफल नजर आए।
यह फिल्म जर्मन की फिल्म रन लोला रन की हिंदी रीमेक है। इस कॉमेडी फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में नेहा धूपिया, महीप कपूर, साइरस ब्रोचा, कुशा कपिला, मोहन जोशी भी नजर आ रहे हैं। दर्शक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन फिल्म ‘लूप लपेटा’ शुक्रवार यानी 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। अभिनेत्री की यह फिल्म बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली तापसी पन्नू की इस फिल्म को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। तापसी और ताहिर की यह फिल्म देख दर्शकों को रन लोला रन की याद आ गई। दर्शकों को इन दोनों ही फिल्मों में काफी हद तक समानता देखने को मिली है।
फिल्म की कहानी दो अलग-अलग किरदारों पर आधारित है, जो अपनी जिंदगी में मौजूद मुश्किलों से निपटने नजर आ रहे हैं। विपरीत परिस्थिति में मिले तापसी और ताहिर फिल्म में दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन दोनों की ही इस लव स्टोरी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न भी देखने को मिलेंगे। अपने बेबाक अंदाज के लिए के लिए मशहूर तापसी पन्नू इस फिल्म में भी काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई। दर्शकों को अभिनेत्री का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment, Entertainment News, Entertainment News in Hindi, looop lapeta, looop lapeta cast, looop lapeta movie, looop lapeta on netflix, looop lapeta on ott, looop lapeta release date, looop lapeta review, Taapsee pannu, Tahir raj bhasin, एंटरटेनमेंट, तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन, बॉलीवुड