Movie Review
लंदन फाइल्स
कलाकार
अर्जुन रामपाल
,
पूरब कोहली
,
सपना पब्बी
,
गोपाल दत्त
और
आदिल जुबैर
लेखक
प्रतीक पयोधि
निर्देशक
सचिन पाठक
निर्माता
जार पिक्चर्स
ओटीटी
वूट
सिनेमाघर खुलने के साथ ही ओटीटी के सामने चुनौती फिर से दर्शकों को मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर रोक कर रखने की है। दर्शक घरों से बाहर निकलकर मनोरंजन की बड़े परदे की दुनिया की तरफ भाग रहे हैं और ओटीटी पर अब भी अपराध कथाओं के जाने पहचाने तेवर ही बार बार दोहराए जाते नजर आ रहे हैं। जी5 पर वेब सीरीज ‘रंगबाज’ से पहचान बनाने वाले निर्देशक सचिन पाठक का नाम वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ के साथ जुड़ा देखने के बाद उत्सुकता इस बात की रही कि क्या अपराध की दुनिया का कोई नया रूप दर्शकों के सामने पेश करने में कामयाब होंगे? अर्जुन रामपाल की सीरीज में मौजूदगी से ये आस भी बंधती है। सीरीज की शुरुआत होती भी काफी दमदार तरीके से।