Astrology

Lohri 2022: ग्रह नक्षत्रों की स्थिति मजबूत करनी है तो लोहड़ी के दिन जरूर करें ये उपाय

Lohri 2022: ग्रह नक्षत्रों की स्थिति मजबूत करनी है तो लोहड़ी के दिन जरूर करें ये उपाय

ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 08 Jan 2022 04:33 PM IST

सार

Lohri 2022: ग्रह नक्षत्रों की स्थिति मजबूत करनी है तो लोहड़ी के दिन जरूर करें ये उपाय लोहड़ी का पर्व एक समुदाय विशेष का पर्व जरूर है लेकिन पूरा देश इसे धूम धाम से मनाता है। लेकिन लोहड़ी के दिन यदि आप कुछ विशेष ज्योतिष उपाय करते हैं तो न सिर्फ आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी बल्कि ज्योतिष उपाय के माध्यम से आप अपने ग्रह-नक्षत्र की स्थिति भी मजबूत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं लोहड़ी के दिन कौन से उपाय आपके ग्रह नक्षत्र को मजबूत बनाएंगे। 

ख़बर सुनें

Lohri 2022: 13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार धूम-धाम से मना जाने वाला है। लोहड़ी परंपरागत रूप से रबी फसलों की फसल से जुड़ा हुआ है और यह किसान परिवारों में सबसे बड़ा उत्सव भी है। पंजाबी किसान लोहड़ी के बाद भी वित्तीय नए साल के रूप में देखते हैं। कुछ का मानना है कि लोहड़ी ने अपना नाम लिया है, कबीर की पत्नी लोई, ग्रामीण पंजाब में लोहड़ी लोही है। मुख्यतः पंजाब का पर्व होने से इसके नाम के पीछे कई तर्क दिए जाते हैं। ल का अर्थ लकड़ी है, ओह का अर्थ गोहा यानी उपले, और ड़ी का मतलब रेवड़ी। तीनों अर्थों को मिला कर लोहड़ी बना है। लोहड़ी का पर्व एक समुदाय विशेष का पर्व जरूर है लेकिन पूरा देश इसे धूम धाम से मनाता है। लेकिन लोहड़ी के दिन यदि आप कुछ विशेष ज्योतिष उपाय करते हैं तो न सिर्फ आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी बल्कि ज्योतिष उपाय के माध्यम से आप अपने ग्रह-नक्षत्र की स्थिति भी मजबूत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं लोहड़ी के दिन कौन से उपाय आपके ग्रह नक्षत्र को मजबूत बनाएंगे। 

लोहड़ी के दिन करें ये ज्योतिषीय उपाय 

  • लोहड़ी के लिए लकड़ी सजाते हुए दिशा का ज्ञान जरूरी है। लोहड़ी दक्षिण-पूर्व दिशा में मनाएं। इसके पीछे कारण यह है कि यह दिशा अग्नी की दिशा मानी जाती है और इस जगह लोहड़ी जलाने से आपकेजीवन में सुख-समृद्धि आएगी। 
  • लोहड़ी के पूजन में काले तिल का प्रयोग करें। काले तिल से पूजा या दान करना बहुत ही फलदायी माना जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के आधार पर काला तिल ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को खत्म करता है। 
  • लोहड़ी की पूजा की राख को कभी भी इधर उधर न फेंकें। यदि आपने लोहड़ी की रख को गलत स्थान पर फेंक दिया तो इससे आपके सभी बने हुए कार्य बिगड़ जाएंगे। आपको लोहड़ी की राख को बगीचे, किसी पेड़ के नीचे या पार्क आदि के कोने में रखना चाहिए। 
  • यदि आपके जीवन में सुकून की कमी है और आप सकरात्मकता पाना चाहते हैं तो आप ऐसे में गाय को भोजन कराना शुरू करें।  गाय को चार खिलाने या भोजन कराने से हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। 
  • यदि आपके जीवन में बहुत समस्याएं आ रही हैं या कोई भी काम शुरू होने से पहले ही समाप्त हो जाता है तो ऐसे में लोहड़ी के दिन गरीब कन्याओं को रेवड़ियां भेंट करें। गरीब और जरूरतमंत लोगों को कपड़े दान करें। ऐसा करने से आपके बंद रास्ते खुल जाएंगे। 

विस्तार

Lohri 2022: 13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार धूम-धाम से मना जाने वाला है। लोहड़ी परंपरागत रूप से रबी फसलों की फसल से जुड़ा हुआ है और यह किसान परिवारों में सबसे बड़ा उत्सव भी है। पंजाबी किसान लोहड़ी के बाद भी वित्तीय नए साल के रूप में देखते हैं। कुछ का मानना है कि लोहड़ी ने अपना नाम लिया है, कबीर की पत्नी लोई, ग्रामीण पंजाब में लोहड़ी लोही है। मुख्यतः पंजाब का पर्व होने से इसके नाम के पीछे कई तर्क दिए जाते हैं। ल का अर्थ लकड़ी है, ओह का अर्थ गोहा यानी उपले, और ड़ी का मतलब रेवड़ी। तीनों अर्थों को मिला कर लोहड़ी बना है। लोहड़ी का पर्व एक समुदाय विशेष का पर्व जरूर है लेकिन पूरा देश इसे धूम धाम से मनाता है। लेकिन लोहड़ी के दिन यदि आप कुछ विशेष ज्योतिष उपाय करते हैं तो न सिर्फ आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी बल्कि ज्योतिष उपाय के माध्यम से आप अपने ग्रह-नक्षत्र की स्थिति भी मजबूत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं लोहड़ी के दिन कौन से उपाय आपके ग्रह नक्षत्र को मजबूत बनाएंगे। 

लोहड़ी के दिन करें ये ज्योतिषीय उपाय 

  • लोहड़ी के लिए लकड़ी सजाते हुए दिशा का ज्ञान जरूरी है। लोहड़ी दक्षिण-पूर्व दिशा में मनाएं। इसके पीछे कारण यह है कि यह दिशा अग्नी की दिशा मानी जाती है और इस जगह लोहड़ी जलाने से आपकेजीवन में सुख-समृद्धि आएगी। 
  • लोहड़ी के पूजन में काले तिल का प्रयोग करें। काले तिल से पूजा या दान करना बहुत ही फलदायी माना जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के आधार पर काला तिल ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को खत्म करता है। 
  • लोहड़ी की पूजा की राख को कभी भी इधर उधर न फेंकें। यदि आपने लोहड़ी की रख को गलत स्थान पर फेंक दिया तो इससे आपके सभी बने हुए कार्य बिगड़ जाएंगे। आपको लोहड़ी की राख को बगीचे, किसी पेड़ के नीचे या पार्क आदि के कोने में रखना चाहिए। 
  • यदि आपके जीवन में सुकून की कमी है और आप सकरात्मकता पाना चाहते हैं तो आप ऐसे में गाय को भोजन कराना शुरू करें।  गाय को चार खिलाने या भोजन कराने से हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। 
  • यदि आपके जीवन में बहुत समस्याएं आ रही हैं या कोई भी काम शुरू होने से पहले ही समाप्त हो जाता है तो ऐसे में लोहड़ी के दिन गरीब कन्याओं को रेवड़ियां भेंट करें। गरीब और जरूरतमंत लोगों को कपड़े दान करें। ऐसा करने से आपके बंद रास्ते खुल जाएंगे। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: