बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अपनी बेबाकी से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ाए हैं। कंगना के अंदाज के आगे अब तक कोई नहीं टिक पाया है और अब कंगना अपने इसी धाकड़ अंदाज के साथ रियलिटी शोज की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। कंगना रणौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा, जिसमें कंगना अपनी जेल में मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों पर अत्याचार करती हुई नजर आएंगी। कंगना की जेल में 16 सेलिब्रिटीज कैद होंगे, जिन्हें कंगना अपने इशारों पर नचाती हुई नजर आएंगी। कंगना की जेल की पहली कंफर्म कैदी का नाम सामने आ गया है।
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस निशा रावल कंगना रणौत की जेल की पहली कैदी हैं। इस बात की जानकारी मेकर्स ने एमएक्स प्लेयर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर कर दी गई है। इस वीडियो में निशा जेल में कैद होती हुई दिख रही हैं।
निशा रावल ने भी इस प्रोमो वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए निशा ने बता दिया है कि वह इस शो के जरिए अपनी संस्कारी बहू वाली टीवी की इमेज को तोड़ने वाली हैं। निशा ने लिखा, ‘बहुत हुआ डेली सोप का ड्रामा, अब शुरू होगा मेरी लाइफ में असली ड्रामा।’
कुछ समय पहले निशा रावल अपनी पर्सलन लाइफ की वजह से काफी लाइमलाइट में आई थीं। निशा ने पॉपुलर एक्टर करण मेहरा संग साल 2012 में शादी रचाई थी। उन्होंने बीते साल अपने पति करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान करण को जेल तक जाना पड़ गया था। हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं।
कंगना रणौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। ये शो एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर लाइव स्ट्रीम होगा, जिसमें कंगना की जेल में 16 कंटेस्टेंट्स बंद होंगे। कंगना अपने इस शो का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। दूसरी तरफ फैंस भी एक्ट्रेस के इस शानदार शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
