ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 17 Apr 2022 12:39 AM IST
सार
यदि किसी समस्या के समाधान को लेकर असमंजस की स्थिति में खुद को पाएं तो किसी शुभचिंतक की सलाह लें। असमंजस की स्थिति में किसी बड़े फैसले को आगे के लिए टालना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध राहत भरा रहने वाला है।
Leo Weekly Horoscope
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने मन को शांत रखने और अभिमान से बचने की जरूरत है। इस सप्ताह आप क्रोध अथवा भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें, अन्यथा आपको न सिर्फ धन हानि का सामना करना पड़ सकता है, बल्कि वर्षों से बने बनाए रिश्ते भी प्रभावित हो सकते हैं। यदि किसी समस्या के समाधान को लेकर असमंजस की स्थिति में खुद को पाएं तो किसी शुभचिंतक की सलाह लें। असमंजस की स्थिति में किसी बड़े फैसले को आगे के लिए टालना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान किसी मित्र की मदद से अधूरे कार्य पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर भी आप पर मेहरबान रहेंगे। विदेश से जुड़े कामकाज करने वालों को इस सप्ताह मनचाहा लाभ मिल सकता है। इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध में एकाएक नया मोड़ आ सकता है। किसी भी गलतफहमी को विवाद की बजाय संवाद से दूर करें। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। मौसमी और पुरानी बीमारी को लेकर सतर्क रहें।