ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 10 Apr 2022 12:10 AM IST
सार
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह दूसरों के भरोसे किसी काम की जिम्मेदारी लेने से बचें, अन्यथा आपको बाद में परेशान होना पड़ सकता है। यदि आप अपनी उर्जा और समय का संतुलन साधने में कामयाब रहते हैं तो आपके सभी सोचे हुए कार्य पूरे होंगे।
rashifal 2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह दूसरों के भरोसे किसी काम की जिम्मेदारी लेने से बचें, अन्यथा आपको बाद में परेशान होना पड़ सकता है। यदि आप अपनी उर्जा और समय का संतुलन साधने में कामयाब रहते हैं तो आपके सभी सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। घर-परिवार की किसी भी उलझन को सुलझाते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा बेहतर नजर आएगा। इस दौरान आपको अपने कार्य को आसानी से कर पाने में कामयाब होंगे। यदि आप साझेदारी में व्यापार करते हैं, तो साझेदार का उत्तम सहयोग मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। यदि बीते कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर परेशान थे तो उसमें भी आपको सुधार देखने को मिलेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। सेहत सामान्य रहेगी।
