फिल्म निर्देशक राकेश रोशन जल्द ही क्रिश फ्रेंचाइजी के सीक्वल की तैयारी में लगे हुए हैं। वह पहले ही इसको लेकर तैयारी कर चुके थे। इसी बीच खबर आ रही है कि अभिनेता ऋतिक रोशन जल्द ही कृष 4 में शूटिंग के सुपरहीरो के रुप में वापसी के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक इसकी शूटिंग इसी साल जून में शुरु हो जाएगी। इस फिल्म के तीनों पार्ट्स सुपरहिट रहे हैं। दर्शकों ने ऋतिक को सुपरहीरो के तौर पर फिल्म में खूब प्यार दिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में किसी नई अभिनेत्री की एंट्री हो सकती है।
अभी राकेश रोशन और ऋतिक रोशन ने ये फाइनल नहीं किया है कि कृष 4 में मुख्य अभिनेत्री कौन होगी। लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीडिंग एक्ट्रेस हो सकती हैं। हालांकि अभी तो ऋतिक अपनी आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग खत्म करेंगे और दीपिका के साथ ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरु करेंगे।
कृष 4 को लेकर राकेश रोशन ने पहले कहा था कि इसे कोरोना खत्म होने के बाद बनाया जाएगा। क्योंकि यह एक बड़ी और भव्य फिल्म है, इसलिए इसमें वीएफएक्स और एनिमेशन का इस्तेमाल होगा और ये एक्शन से भरपूर होगी। कोई मिल गया कृष फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी, जिसे 2003 में रिलीज किया गया था। इसके बाद कृष 2006 में और कृष 3 2013 में रिलीज हुई थी
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म फाइटर में पहली बार एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। खबरों के अनुसार फाइटर की शूटिंग करीब 100 दिनों की है, जो कि इस साल के आखिरी में खत्म होगी। फिल्म को लेकर नया अपडेट यह है कि 28 सितंबर 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा सुपरस्टार अनिल कपूर भी होंगे।