दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने अब आलिया भट्ट और उनकी आगामी फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ पर निशाना साधा है। कंगना रणौत ने अपनी इंस्टग्राम स्टाेरी एक पोस्ट शेयर कर इंडस्ट्री के दो लोगों को मूवी माफिया के नाम पर घेरा है। अभिनेत्री ने फिल्म निर्देशक का नाम लिए बिना उन्हें ‘मूवी माफिया डैडी’ बताया है।
कंगना ने अपनी इस पोस्ट में किसी भी कालाकार का नाम नहीं लिया है। हालांकि उनकी पोस्ट से यह स्पष्ट है कि वह आलिया भट्ट की आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की बात कर रही हैं। क्योंकि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस धमा-मचाने के लिए आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी ही रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।
कंगना रणौत भी गंगूबाई पर अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक छोटी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा था, जो फिल्म गंगूबाई डायलॉग बोलकर आलिया की एक्टिंग कर रहीं थीं। इस वीडियो को देख कंगना ने कहा कि ऐसे बच्चों के मां-बाप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो अपने बच्चों से ऐसा काम करवाते हैं। बता दें कि इस वीडियो को आलिया भट्ट ने अपनी स्टोरी पर शेयर कर बच्ची की खूब तारीफ की थी।
