Desh

Jeep: 1960 में इतने रुपये में आती थी जीप, आनंद महिंद्रा ने साझा की 'पुराने शानदार दिनों' की याद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 06 Mar 2022 04:53 PM IST

सार

ट्विटर पर खासे सक्रिय रहने वाले प्रख्यात कारोबारी आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी के सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक जीप का एक दशकों पुराना विज्ञापन साझा किया है।  

ख़बर सुनें

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन ने आज ट्विटर पर कंपनी के पुराने दिनों की याद साझा की। उन्होंने साल 1960 में कंपनी के एक विज्ञापन की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘वो शानदार पुराने दिन, जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं।’

आनंद महिंद्रा ने लिखा,’एक मित्र ने, जिनका परिवार दशकों से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है,  अपने आर्काइव से यह (विज्ञापन की तस्वीर) निकाला है। वो शानदार पुराने दिन… जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं।’ यह विज्ञापन साल 1960 का है।

यह जीप की कीमतों में कमी की जानकारी देने वाला विज्ञापन था। इसके अनुसार कंपनी के ‘विलिस मॉडल सीजे 3बी जीप’ की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। इसकी नई कीमत 12,241 रुपये थी। इस ट्वीट पर अभी तक हजारों की संख्या में लाइक आ चुके हैं।

जीप सीजे-3बी का उत्पादन 15 साल तक (साल 1949 से साल 1964 तक) हुआ था। साल 1968 तक इस मॉडल की एक लाख 55 हजार जीप बिक चुकी थीं। 

विस्तार

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन ने आज ट्विटर पर कंपनी के पुराने दिनों की याद साझा की। उन्होंने साल 1960 में कंपनी के एक विज्ञापन की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘वो शानदार पुराने दिन, जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं।’

आनंद महिंद्रा ने लिखा,’एक मित्र ने, जिनका परिवार दशकों से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है,  अपने आर्काइव से यह (विज्ञापन की तस्वीर) निकाला है। वो शानदार पुराने दिन… जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं।’ यह विज्ञापन साल 1960 का है।

यह जीप की कीमतों में कमी की जानकारी देने वाला विज्ञापन था। इसके अनुसार कंपनी के ‘विलिस मॉडल सीजे 3बी जीप’ की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। इसकी नई कीमत 12,241 रुपये थी। इस ट्वीट पर अभी तक हजारों की संख्या में लाइक आ चुके हैं।

जीप सीजे-3बी का उत्पादन 15 साल तक (साल 1949 से साल 1964 तक) हुआ था। साल 1968 तक इस मॉडल की एक लाख 55 हजार जीप बिक चुकी थीं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: