इरफान खान ने अपनी अदाकारी से अपना एक अलग ही स्थान बनाया है। अभिनेता ने अपने अभिनय से बॉलीवुड की आगामी पीढ़ियों के लिए एक ऐसी विरासत छोड़ी है जो हमेशा जीवित रहेगी। वह इंडस्ट्री के सबसे बहतरीन अभिनेतओं में से एक थे, जिनके पास फिल्मों की एक लंबी लिस्ट हमेशा रहती थी। अप्रैल 2020 में कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनकी मौत हो गई थी। आज इरफान का जन्मदिन है। ऐसे में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने उन्हें याद किया है।
बेहोशी में सुन पा रहे थे गाने
बीते साल सुतापा ने फेसबुक पर अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने और उनके कुछ दोस्तों ने इरफान के लिए उनके कुछ पसंदीदा गाने गाए थे। सुतापा बताती हैं, इरफान उस समय बेहोश थे, लेकिन वे उन गानों को सुन पा रहे थे। इसका सबूत उनकी आंख से बहते आंसू थे।
ये थे गाने
उनके गाए गानों के बारे में बताते हुए सुतापा कहती हैं, “झूला किने डाला रे, अमरैया, झूले मोरा सैयां, लूं मैं बलियां … उमराव जान से, लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो ना हो (वो कौन थी?), आज जाने की ज़िद ना करो… ये गाने मैंने उनके लिए उनके आखिरी समय में गाए थे।
पिछले साल इरफान की पुण्यतिथि पर सुतापा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया था। उन्होंने उसमें अपने पति की मौत के बाद के बीते दिनों का दर्द साझा किया था। सुतापा ने उन दिनों को सबसे कठिन दिन बाताया था।
इस नोट में उन्होंने लिखा था, “जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते ये दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं लगा। इनमें से कुछ जिम्मेदारियां बिल्कुल नई थीं, जैसे कई जगह उनका नाम बदलना पड़ा। मेरे हाथ कांपते रहे, उंगलियां रुकती रही कि मैं इरफान का नाम कैसे हटा सकती हूं उनकी जगह कैसे ले सकती हूं। मैं हस्ताक्षर करने में असमर्थ थी। एक दिन की छुट्टी लेकर मैंने अपने दिमाग को सेट किया, जैसे किसी फिल्म को प्रोजेक्टर में किया जाता है।”
