एजेंसी, तेहरान
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 10 Feb 2022 02:49 AM IST
सार
यह मिसाइल ऐसे समय पर लांच की गई है जब टूटे हुए परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए विएना में ईरान के साथ विश्व ताकतों की बैठक जारी है।
iran israel
– फोटो : iStock
ख़बर सुनें
विस्तार
ईरान ने बुधवार को एक नई मिसाइल ‘खैबर-बस्टर’ लांच की जो क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों के साथ अपने कट्टर शत्रु इस्राइल के लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। सरकारी टीवी के मुताबिक, ठोस ईंधन वाली यह मिसाइल 1,450 किलोमीटर (900 मील) की दूरी तय कर सकती है।
यह मिसाइल ऐसे समय पर लांच की गई है जब टूटे हुए परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए विएना में ईरान के साथ विश्व ताकतों की बैठक जारी है। ईरान ने कहा, उसका मिसाइल कार्यक्रम सिर्फ सुरक्षा के मकसद से है। बता दें ईरान के पास 2,000 किमी (1,250 मील) की दूरी तय करने वाली मारक मिसाइलें भी हैं।