आज लगभग सभी मोबाइल फोन आपको डुअल-सिम सपोर्ट के साथ एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर का उपयोग करने की अनुमति देते हैं। इससे लोगों को काफी मदद मिलती है। वहीं दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की उपयोगिता भी लोगों के जीवन में काफी बढ़ गई है। ऐसे में कई बार लोगों को दो नंबर से दो अलग-अलग व्हाट्सएप चलाने की भी जरूरत पड़ती है, लेकिन व्हाट्सएप इसकी अनुमती नहीं देता है। ऐसे में अधिकांश एंड्रॉयड यूजर्स ऐप क्लोनिंग फीचर या थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करके ‘डुअल व्हाट्सएप’ का लुत्फ उठा लेते हैं, लेकिन आईफोन यूजर्स के लिए ऐसा कोई भी फीचर उपलब्ध नहीं है। इसके चलते आईफोन यूजर्स एक ही फोन में दो व्हाट्सएप नहीं चला पाते। हालांकि ऐसा मुमकिन है। अगर आप भी एक आईफोन यूजर हैं और आपको दो व्हाट्सएप चलाने की आवश्यकता पड़ती है, तो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप के सिबलिंग ऐप, व्हाट्सएप बिजनेस की मदद से आप एक ही आईफोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में कुछ और फीचर्स हैं, जो इसे बिजनेस मालिकों के लिए उपयुक्त बनाती हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन में ऐप स्टोर ओपन करना होगा। अब WhatsApp Business सर्च करके ऐप को इंस्टॉल कर लें। इंस्टॉल होने के बाद Agree & Continue पर टैप करें। अब नई विंडो में आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।
- पहले विकल्प से आप अपने मौजूदा व्हाट्सएप अकाउंट को ही बिजनेस अकाउंट के रूप में बदलकर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरे विकल्प में आप एक अलग नंबर से नया व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट सेट कर सकते हैं। आप दूसरे ऑप्शन को प्रेस करें।
- अब यहां आप दूसरा नंबर दर्ज करें जिसपर आप दूसरा व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके पास आए ओटीपी को दर्ज करके अपना नाम डालें। इसके बाद आपको ‘नॉट ए बिजनेस’ सिलेक्ट करना है और ‘डन’ पर टैप करना है। ऐसा करने से आप एक ही आईफोन में दो अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे।
