Business

Invest: कहीं भी करने जा रहे हैं पैसे निवेश, तो पहले जान लें ये चार बातें, बचे रहेंगे नुकसान से

Invest: कहीं भी करने जा रहे हैं पैसे निवेश, तो पहले जान लें ये चार बातें, बचे रहेंगे नुकसान से

निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें
– फोटो : pixabay

हर कोई चाहता है कि वो अपनी कमाई का एक हिस्सा निवेश करे। इसके लिए लोग काफी कुछ करते भी हैं। वहीं, निवेश कितना जरूरी है ये कोरोना काल से लोगों ने काफी सीखा। लोग निवेश इसलिए करते हैं ताकि वो इस पैसे को अपनी जरूरत पर इस्तेमाल कर सके। इसके लिए कई लोग तो बैंक में अपनी कमाई को जमा कराते हैं, ताकि उस पर ब्याज मिल सके। लेकिन ज्यादातर लोग इसके साथ ही कई अन्य स्कीम में भी पैसे निवेश करते हैं, ताकि वो एक बेहतर रिटर्न पा सके। लेकिन कई मर्तबा देखा जाता है कि लोग बिना सोचे समझे और दूसरों की बातों में आकर कहीं ऐसी जगह पर पैसे लगा देते हैं। जहां उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, ताकि आपका पैसा डूबे नहीं और आपको अच्छा रिटर्न भी मिल सके। तो चलिए हम आपको बताते हैं…

निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें
– फोटो : iStock

पुराने लोन निपटा लें

  • अगर आपके पास पैसे आए हैं, और आप उन्हें कहीं निवेश करने जा रहे हैं तो आपको ये ध्यान देना है कि पहले अपने पुराने कर्जों को चुका लें। आपने चाहे किसी भी चीज के लिए कर्ज लिया है, तो उसे भरकर खत्म करें ताकि आप अपने निवेश पर ध्यान दे सकें और बीच में किसी तरह की दिक्कतें न हों।

निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें
– फोटो : pixabay

समय का ध्यान रखें

  • निवेश करते समय ये जानना जरूरी है कि आप पैसे कितने समय के लिए निवेश कर रहे हैं। ध्यान रखें कि आपने जहां पैसे लगाएं हैं, वहां का लॉक इन पीरियड कितना है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई स्कीम में आप बीच में पैसा नहीं निकाल सकते हैं। इसलिए समय का ध्यान देना जरूरी है।

निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें
– फोटो : pixabay

तुलना करना जरूरी

  • निवेश करते समय एक ही जगह जाने से बचना चाहिए। इसके लिए आपको पहले निवेश के सभी विकल्पों की तुलना करनी चाहिए। कौन सी स्कीम के क्या फायदे हैं, किसके क्या नुकसान है, किस में निवेश करना सुरक्षित है आदि। इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए।

निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें
– फोटो : iStock

रिटर्न कितना

  • निवेश करते समय तो हम काफी पैसे लगा देते हैं, लेकिन एक अच्छा निवेशक हमेशा ये देखता है कि रिटर्न कितना मिलेगा। आपको ये जानना चाहिए कि आप कितने पैसे को लगा रहे हैं, और बदले में आपको कितने समय में कितना रिटर्न मिल रहा है। अगर रिटर्न अच्छा है, तभी निवेश करने के लिए आगे बढ़ें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: