आज विश्व भर में इंस्टाग्राम का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया को एक नया आयाम दिया है। इंस्टाग्राम के अनोखे फीचर्स और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस होने के कारण यूजर इसकी तरफ खिंचे चले आते हैं। यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए इंस्टाग्राम पर समय समय पर नए फीचर्स आते रहते हैं। वहीं बीते कुछ सालों में प्राइवेसी को लेकर जो नई चर्चा दुनिया भर में उठी है। उसको लेकर कई यूजर्स अपनी प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी के प्रति काफी संवेदनशील हो गए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको इंस्टाग्राम के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी पोस्ट को बिना डिलीट किए उसे दूसरे लोगों से हाइड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के इस खास फीचर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं कैसे आप अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर हाइड कर सकते हैं?