स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 13 Mar 2022 12:41 AM IST
सार
जैकब और निर्मल 400 मीटर में और बाकी 200 मीटर में नजर आएंगे। हिमा, एस धनलक्ष्मी और एटी दानेश्वरी महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेंगी जबकि दंडी ज्योतिका 400 मीटर में उतरेंगी।
हिमा दास
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमा दास समेत भारतीय फर्राटा धावक रविवार से यहां शुरू हो रही इंडियन ग्रां प्री वन एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेंगे। पिछले साल अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में एशियाई रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की चार गुणा 400 मीटर के सदस्य अमोज जैकब,निर्मल टॉम और राजीव अरोकिया के अलावा अमलान बोरगोहेन और एन श्रीनिवास भी इस एकदिवसीय मीट में भाग लेंगे।
जैकब और निर्मल 400 मीटर में और बाकी 200 मीटर में नजर आएंगे। हिमा, एस धनलक्ष्मी और एटी दानेश्वरी महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेंगी जबकि दंडी ज्योतिका 400 मीटर में उतरेंगी। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर बेलग्रेड में अगले सप्ताह विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में भाग लेने से पहले खुद को आजमाना चाहेंगे। उन्हें मोहम्मद अनीस याहया , युगांत शेखर सिंह, एल्डोस पॉल और प्रवीण चित्रावल से चुनौती मिलेगी। कविता यादव और सी गुमनारम महिलाओं के 5000 मीटर वर्ग में भाग लेंगी।