Business

Income Tax Refund: आयकर विभाग ने 1.87 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को जारी किया रिफंड, सीबीडीटी ने साझा की जानकारी

Income Tax Refund: आयकर विभाग ने 1.87 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को जारी किया रिफंड, सीबीडीटी ने साझा की जानकारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 09 Feb 2022 05:03 PM IST

सार

IT Refunds Issues Till 7 Fabuary 2022: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, एक अप्रैल 2021 से 07 फरवरी 2022 तक 1.87 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। इसके तहत 1,85,65,723 मामलों में 59,949 करोड़ रुपये का आईटी रिफंड जारी किया गया है
 

ख़बर सुनें

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1.67 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया गया है। ट्वीट कर दी गई जानकारी में कहा गया कि विभाग ने एक अप्रैल 2021 से 07 फरवरी 2022 तक 1.87 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। 

आयकर विभाग की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार, 1,85,65,723 मामलों में 59,949 करोड़ रुपये का आईटी रिफंड जारी किया गया है और 2,28,100 मामलों में 1,07,099 करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं। इसमें निर्धारण वर्ष 2021-22 के 1.48 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो  28,704.38 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि सीबीडीटी की ओर से पूर्व में दी गई जानकारी के मुताबिक, 2020-21 के वित्तीय वर्ष (मार्च 2021 को समाप्त) के लिए नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 31 दिसंबर की समय सीमा तक लगभग 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए थे। इसमें से 46.11 लाख से ज्यादा आईटीआर 31 दिसंबर को ही दाखिल किए गए थे।

विस्तार

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1.67 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया गया है। ट्वीट कर दी गई जानकारी में कहा गया कि विभाग ने एक अप्रैल 2021 से 07 फरवरी 2022 तक 1.87 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। 

आयकर विभाग की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार, 1,85,65,723 मामलों में 59,949 करोड़ रुपये का आईटी रिफंड जारी किया गया है और 2,28,100 मामलों में 1,07,099 करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं। इसमें निर्धारण वर्ष 2021-22 के 1.48 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो  28,704.38 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि सीबीडीटी की ओर से पूर्व में दी गई जानकारी के मुताबिक, 2020-21 के वित्तीय वर्ष (मार्च 2021 को समाप्त) के लिए नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 31 दिसंबर की समय सीमा तक लगभग 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए थे। इसमें से 46.11 लाख से ज्यादा आईटीआर 31 दिसंबर को ही दाखिल किए गए थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: