न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 03 Jan 2022 08:18 PM IST
सार
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभागों के प्रमुख के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देश की सुरक्षा चुनौतियों और उभरते खतरों पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में सभी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, सेना के खुफिया विभाग और वित्त मामलों की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े।
बताया गया है कि अधिकारियों की बैठक में आतंकवाद के बढ़ते खतरे और वैश्विक आतंकी संगठनों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा नारको-टेररिज्म, अपराधी-आतंकवादियों के सांठ-गांठ, साइबरस्पेस के गलत इस्तेमाल पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्री ने बैठक में केंद्रीय और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बिठाने की बात कही।