हिंदी सिनेमा के जिन सितारों के घरों, बंगलों या स्टूडियो में होने वाली होली पार्टियों की दावत को बेशकीमती माना जाता है, उनमें राज कपूर के आर के स्टूडियो की होली के बाद अमिताभ बच्चन के बंगले पर होती रही होली का नंबर आता है। अमिताभ बच्चन अपने यहां की होली में अपने खास दोस्तों, करीबी लोगों के अलावा उन लोगों को भी न्यौता दिया करते, जिन्होंने सिनेमा में नई नई शोहरत पाई या फिर जिनका काम उन्हें खूब पसंद आया। अमिताभ बच्चन के बंगले की एक होली अभिनेत्री भाग्य श्री भी कभी नहीं भूल पाती हैं। और ये वाकया तब का है जब उनकी नई नई शादी हुई थी। पति हिमालय दासानी के साथ कभी होली न खेलने वाली भाग्यश्री ने उस बार जो होली खेली तो उनके ससुराल में हंगामा हो गया। आखिर, उस होली में ऐसा क्या हुआ, आइए जानते हैं भाग्यश्री की जुबानी।
बच्चन सर का फोन आया
“कुछ साल पहले जब मुझे बच्चन सर का फोन आया और उन्होंने कहा कि मेरे घर होली का त्योहार मनाया जा रहा है क्यों न आप दोनों (मैं और मेरे पति हिमालय दासानी) भी इस ख़ास अवसर पर हमारे साथ शामिल हों। मै बच्चन सर की हमेशा से फैन रही हूं और उनके बुलाने पर उन्हें मना कौन कर सकता है भला। लेकिन मेरी अगली चुनौती थी अपने पति को वहां जाने के लिए राजी करना और फिर जब मैं उनके पास पहुंची तो पहले तो वह बहुत अचंभित हुई कि मैं कबसे होली खेलने लगी। मेरे घर, परिवार और रिश्तेदारों में सभी यही जानते हैं कि मैं होली नहीं खेलती। लेकिन, हिमालय जी भी बच्चन सर के फैन हैं, जिसके नाते उन्होंने इस बात पर हामी भर दी और मेरे साथ जाने के लिए राज़ी हो गए।”
अभिषेक बच्चन ने की शरारत
“जब हम बच्चन सर के घर पहुंचे तो बच्चन साहब और जया जी ने तिलक लगाकर हमारा स्वागत किया। वहां पहले से ही अभिषेक बच्चन और सैफ थे। उस वक्त अभिषेक ने अपनी पहली फिल्म पूरी ही की थी। उन्होंने जैसे ही मुझे देखा वो मेरी तरफ दौड़े और मुझे कलर से भरे टब में पलट दिया। कलर में डूबा मुझे देखकर हिमालय जी नाराज हो गए क्योंकि मै कभी होली खेलती नहीं थी। और, उनके साथ भी मैंने कभी रंग नहीं खेला। इसके बाद तो फिर क्या हुआ कि पूछो मत। मुझे तकरीबन एक हफ्ता लगा उन्हें ये बात समझाने में कि चलो कोई बात नहीं। मौका था जिसके चलते रंग खेल लिया और फाइनली वह मान गए कि चलो कोई नहीं बच्चन साहब की होली थी। और तब से लेकर आज तक मै उन्हें अपने साथ होली खेलने से मना नहीं कर पाती भले ही मुझे होली खेलना पसंद हो या ना हो।”
‘स्मार्ट जोड़ी’ में जम रहा रंग
भाग्यश्री इन दिनों अपने पति हिमालय के साथ छोटे परदे के रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में रंग जा रही हैं। ये किस्सा भी भाग्यश्री ने इस शो की शूटिंग के दौरान ही सुनाया। होली स्पेशल का ये एपीसोड काफी खास तरीके से शूट किया गया है। इस शूटिंग के दौरान जब भाग्यश्री ने बच्चन परिवार की इस होली के बारे में बताया तो पूरे किस्से के दौरान हिमालय के चेहरे का रंग पल पल बदलता रहा।