बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 21 Feb 2022 04:38 PM IST
सार
Gold Silver Latest Rate In India: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 212 रुपये की गिरावट के साथ 49,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी 480 रुपये की गिरावट के साथ कम होकर 63,329 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
ख़बर सुनें
विस्तार
चांदी की चमक पड़ी फीकी
सोने के दाम में गिरावट के साथ-साथ दूसरी कीमती धातु चांदी 480 रुपये की गिरावट के साथ 63,329 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जिसके पिछले कारोबारी दिन का बंद भाव 63,809 रुपये था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 74.44 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिए हाजिर सोने की कीमतें कॉमेक्स सोने की कीमतों में बिकवाली के साथ गिर गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,893 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 23.78 डॉलर प्रति औंस रह गई थी।