बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 11 Feb 2022 05:19 PM IST
सार
Gold Silver Latest Rate Today In INR: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 22 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 48,669 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 48,647 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी के दाम में जोरदार गिरावट आई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
घटकर इतना रह गया चांदी का दाम
इसके विपरीत दूसरी कीमती धातु चांदी की कीमत में 626 रुपये की बड़ी गिरावट आई। इसके साथ ही चांदी की कीमत टूटकर 62,214 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी दिन में 62,840 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 75.38 पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.02 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में शुक्रवार को सोने की हाजिर कीमत में मामूली तेजी के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। उन्होंने कहा कि जनवरी में यूएस सीपीआई बढ़कर 7.50 फीसदी हो गया, जिससे पीली धातु में मजबूती बनी रही और मुद्रास्फीति के बचाव के रूप में गिरावट को सीमित कर दिया।