आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं, जिसके के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। इंटरनेट अब सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हर स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में इंटरनेट जरूर मौजूद रहता है। कभी-कभी लोग अपना डाटा कम खर्च करने के लिए फ्री वाई फाई की तलाश करते हैं। हालांकि अब ज्यादातर सार्वजनिक जगहों पर फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे भी यात्रियों की सहूलियत के लिए ज्यादातर स्टेशन पर फ्री में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराता है। देश के ज्यादातर बड़े रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई फाई की सुविधा मौजूद है। कभी-कभी हमें कहीं जाना होता है और ट्रेन के आने में टाइम रहता है, ऐसे में ज्यादातर लोग अपना बिताने के लिए ऑनलाइन कुछ देखना पसंद करते हैं। लोग स्टेशन पर मिल रही फ्री वाई फाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन उनको समझ नहीं आता कि कैसे कनेक्ट करें। तो चलिए आज जानते हैं कि आप कैसे रेलवे स्टेशन पर फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर वाई फाई सेटिंग को ओपन करें और मौजूद नेटवर्क को सर्च करें।
- फिर रेलवायर नेटवर्क सिलेक्ट करें और अपने मोबाइल के ब्राउजर में railwire.co.in वेबपेज ओपन करें। इसके बाद अब अपना 10 नंबर का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करें।
इसके बाद आप रेलवायर से सफलतापूर्वक जुड़ जाएंगे और आराम से मुफ्त में इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।
