एएनआई, कोलकाता
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 07 Feb 2022 12:11 AM IST
ख़बर सुनें
असम बायो रिफाइनरी का 260 मीट्रिक टन का पहला डाइजेस्टर पैकेज कोलकाता से सिलघाट (असम) के लिए रवाना हुआ है। इससे कार्गो परिवहन के लिए ब्रह्मपुत्र नदी मार्ग खुल जाएगा। अगले 4-5 दिनों में इसके गुवाहाटी से गुजरने की उम्मीद है।