कंगना रणौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। अपने बयानों की वजह से वे कई बार मुश्किलों में भी फंस चुकी हैं। बीते साल उनपर करीब 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुए लेकिन कंगना अपने विचार रखे बिना पीछे नहीं हटती हैं। कंगना की इसी बेबाकी पर भाजपा नेता और गायक मनोज तिवारी ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कंगना को नसीहत दी और उनके व्यवहार को गलत बताया। मनोज तिवारी कहते हैं, एक कलाकार के तौर पर भाषा की मर्यादा होनी चाहिए। एक कलाकार का अपना धर्म होता है। अगर राजनीति में आ जाएं तो बात अलग है।अपने विचारों को इतना बेबाक नहीं रखना चाहिए कि सीधे किसी पर वार करे।
खुशखबर: प्रेग्नेंट हैं देबिना बनर्जी, पति गुरमीत चौधरी ने फैंस के साथ साझा की बेबी बंप की तस्वीर
टेलीविजन की मशहूर अदाकारा और बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम करने वालीं अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश इन दिनों चर्चा में हैं। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद नागिन 6 में मिले लीड रोल के बाद से ही वह सुर्खियों में हैं। इस खबर से जहां एक तरफ तेजस्वी के फैंस बेहद खुश हैं तो वहीं कई लोग उनकी इस जीत और नागिन में मिले रोल पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, तेजस्वी की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर रियलिटी शो बिग बॉस पर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है। कई लोगों ने तेजस्वी को फिक्स विनर तक बता दिया। तो वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वह नागिन की वजह से तेजस्वी को बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है।
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। अमृता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, जिस वजह से वह आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया के जरिए अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ सेलेब्स भी अमृता को बर्थडे विश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमृता सिंह की लाडली बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान ने भी अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है। सारा ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक प्यारा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी मां के लिए प्यार जाहिर किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। इन दिनों दीपिका, अनन्या और सिद्धांत अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं, जिस वजह से तीनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में, दीपिका पादुकोण अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने एक इवेंट में पहुंचीं।
दीपिका पादुकोण ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखकर भड़क गए यूजर्स, बोले- बिकिनी का फुल वर्जन
