स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 26 Dec 2021 10:52 AM IST
सार
स्टीवन गेरार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो दो मैचों के लिए टीम के साथ नहीं होंगे। चेल्सी और लीड्स यूनाइडेट के खिलाफ मैच के दौरान गेरार्ड आइसोलेट रहेंगे।
स्टीवन गेरार्ड
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
एस्टन विला के मैनेजर स्टीवन गेरार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वो इंग्लिश प्रीमियर लीग में दो मैचों के लिए टीम के साथ नहीं रहेंगे। इंग्लिश क्लब विला ने बताया कि चेल्सी और लीड्स यूनाइटेड के खिलाफ मैच में विला टीम के साथ नहीं होंगे। ये दोनों मैच रविवार को एस्टन विला के घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे। 41 साल के गेरार्ड पिछले महीने ही एस्टन विला के साथ जुड़े हैं। इसके बाद टीम ने छह में से चार लीग मैच जीते हैं।
डीन स्मिथ को हटाने के बाद गेरार्ड को टीम का मैनेजर बनाया गया था। इससे पहले वो लिवरपूल और इंग्लैंड की फुटबॉल टीम की कप्तानी कर चुके हैं। लीग में विला की टीम 17 मैचों में 22 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।
Aston Villa can confirm Head Coach Steven Gerrard will be unable to attend our next two Premier League matches with Chelsea and Leeds United as he will be isolating after testing positive for COVID-19.
— Aston Villa (@AVFCOfficial) December 25, 2021
गेरार्ड के बारे में जानकारी देते हुए क्लब की तरफ से कहा गया “एस्टन विला यह पुष्टि करता है कि हेड कोच स्टीवन गेरार्ड हमारे अगले दो मैचों में चेल्सी और लीड्स यूनाइटेड के खिलाफ शामिल नहीं हो पाएंगे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो आइसोलेशन में रहेंगे।”
बर्नली के खिलाफ मैच स्थगित
बर्नली के खिलाफ लीग मैच से पहले क्लब में कोरोना के मामले सामने आए थे। इसके बाद यह मैच शुरू होने से दो गंटे पहले स्थगित कर दिया गया। पिछले हफ्ते इंग्लिश प्रीमियर लीग में कोरोना के रिकॉर्ड 90 मामले सामने आए थे। वहीं इस महामारी के चलते अब तक 13 मैच स्थगित हो चुके हैं। शुक्रवार को ब्रिटेन में कोरोना के रिकॉर्ड 1.22 लाख नए मामले सामने आए थे। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।