एएनआई, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 18 Apr 2022 06:35 AM IST
सार
मारुति सुजुकी कंपनी के सीईओ हिसाशी टेकुची ने कहा कि ईवी मॉडल पेश करने में यह अपने प्रतिस्पर्धियों से थोड़ा पीछे है। हम देखते हैं कि अभी भी उन ईवी की बाजार में मांग एक सीमित दायरे में है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अभी बहुत कम है।
ख़बर सुनें
विस्तार
कंपनी के सीईओ हिसाशी टेकुची ने कहा कि ईवी मॉडल पेश करने में यह अपने प्रतिस्पर्धियों से थोड़ा पीछे है। हम देखते हैं कि अभी भी उन ईवी की बाजार में मांग एक सीमित दायरे में है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अभी बहुत कम है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस सेगमेंट के बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं।
एलआईसी में 20 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी, फेमा नियमों में बदलाव
केंद्र सरकार ने एलआईसी में 20 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। इसके लिए विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम में (फेमा) में बदलाव किया गया है। 14 मार्च को पहली बार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में बदलाव किया गया था। एफडीआई में किये गए परिवर्तन को लागू करने के लिए फेमा नोटिफिकेशन की जरूरत होती है। देश के इस सबसे बड़े आईपीओ में पांच फीसदी हिस्सा बेचकर सरकार 50 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी में है।