मार्वल की आगामी फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ रिलीज के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म मई 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस फिल्म को मार्वल यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। क्योंकि इस फिल्म में फॉक्स कैरेक्टर्स की भी एंट्री होने वाली है।
🚨Breaking:- Rob Liefeld, creator of Deadpool, confirmed that ‘Doctor Strange in the Multiverse of Madness’ will feature Fox characters.🚨#DoctorStrange2 #Deadpool pic.twitter.com/LmiWMKPrMW
— MCU_Updates🕷 (@vr_mcu) February 10, 2022
क्रिस्टियन हार्लोफ के साथ ‘द बिग थिंग्स’ पॉडकास्ट के एक एपिसोड के दौरान, जब लिफेल्ड से आने वाले एमसीयू प्रोजेक्ट और इसके कैमियो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मार्वल वर्तमान में प्राइवेट स्क्रीनिंग में लोगों को फिल्म दिखाकर उसका परीक्षण कर रहा है। हालांकि, लिफेल्ड ने इस तथ्य पर भी खेद व्यक्त किया कि इन प्राइवेट टेस्ट स्क्रीनिंग ने फिल्म के बारे में बहुत सारी अफवाहों को जन्म दिया है।
