स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैड्रिड
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 06 Dec 2021 09:27 PM IST
सार
रूस का यह तीसरा डेविस कप खिताब है। इससे पहले वह 2002 और 2006 में ट्रॉफी जीता चुका है। दानिल ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। उन्होंने इस दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया है।
डेविस कप में रूस की जीत
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव के शानदार प्रदर्शन के दम पर रूस ने 15 साल बाद फिर से डेविस कप टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। रूस ने 2018 के विजेता क्रोएशिया को 2-0 से मात देकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया।
रूस इससे पहले 2002 और 2006 में यह खिताब जीत चुका है। मेदवेदेव ने दूसरे एकल मुकाबले में मारिन सिलिच को 89 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2 से पराजित कर रूस को क्रोएशिया पर 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई।
यूएस ओपन के चैंपियन मेदवेदेव की यह लगातार पांचवीं जीत रही। उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। इससे पहले आंद्रे रूबलेव ने बोर्ना गोजो को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 मात देकर रूस को शानदार शुरुआत दिलाई।
रूस का यह तीसरा डेविस कप खिताब है। इससे पहले वह 2002 और 2006 में ट्रॉफी जीता चुका है। दानिल ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। उन्होंने इस दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया है। इसी के साथ रूस ने चेक रिपब्लिक और जर्मनी के 3-3 डेविस कप खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया और संयुक्त रूप से इन दो देशों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया।
रूस ने बनाया यह रिकॉर्ड
रूस डेविस कप और बिली जीन किंग कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। रूस की महिला टेनिस टीम ने पिछले महीने ही प्राग में खेले गए बिली जीन किंग कप टूर्नामेंट के फाइनल में स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया था।
मैच के बाद दानिल ने कहा कि यह शानदार अहसास है, लेकिन मैं खुद से ज्यादा टीम के लिए खुश हूं। हमारी शानदार टीम है और माहौल बहुत अच्छा है। पिछले दो हफ्ते अविश्वसनीय रहे हैं।