बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है । इस फिल्म में जूनियर बच्चन गंगाराम चौधरी की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, जो एक मुख्यमंत्री है और भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रहा है। गंगाराम आठवीं कक्षा तक ही पढ़ा है और इसलिए उसे जेल में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद वह फैसला लेता है कि अब तो भी ‘दसवीं’ की परीक्षा देगा। अब फिल्म रिलीज होने के बाद ये देखना अब दिलचस्प होगा कि अभिषेक बच्चन बने गंगा चौधरी ये परीक्षा पास कर पाते हैं या नहीं। फिलहाल गंगाराम ‘दसवीं’ की परीक्षा पास कर पाए या न कर पाए लेकिन अभिषेक बच्चन ने अपने पिता का टेस्ट जरूर पास कर लिया है।
अमिताभ ने बनाया अभिषेक को उत्तराधिकारी-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार वह अभिषेक बच्चन की फिल्मों में उनकी एक्टिंग को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। अब जूनियर बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ का ट्रेलर देखने के बाद भी अमिताभ बच्चन ने काफी अलग अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियां लिखी हैं। फिल्म ‘दसवीं’ में अभिषेक की एक्टिंग से बिग-बी इतने खुश हुए हैं कि उन्होंने फाइनली अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी बना दिया है।
अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो-कह दिया तो बस कह दिया-
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘दसवीं’ के ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे!” हरिवंश राय बच्चन….इसके आगे बिग-बी लिखते हैं, ‘अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया! अमिताभ बच्चन के इस अंदाज के लोग कायल हो गए हैं और उनके ट्वीट के बाद लोग एक के बाद एक मजेदार तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने एक स्टार किड होने के बावजूद भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हमेशा काम करते रहे, आखिरकार उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान हासिल की। हाल ही में आई फिल्म बॉब बिस्वास में अभिषेक बच्चन का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी हैरान रह गए थे और अब फिल्म ‘दसवीं’ में भी उनका लुक काफी दमदार लग रहा है।