Business

Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार फिर हुआ धराशायी, इस साल अब तक 15 फीसदी से ज्यादा टूटा बिटक्वाइन, जानें ताजा हाल

Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार फिर हुआ धराशायी, इस साल अब तक 15 फीसदी से ज्यादा टूटा बिटक्वाइन, जानें ताजा हाल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 18 Feb 2022 12:51 PM IST

सार

Cryptocurrency Market Crashed Again:  शुक्रवार को एक बार फिर,क्रिप्टो निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। एक-दो डिजिटल मुद्राओं को छोड़ दें तो बिटक्वाइन और इथेरियम समेत ज्यादातर करेंसी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बिटक्वाइन का दाम तो बीते 24 घंटों में ढाई लाख रुपये तक कम हो गया है। 
 

ख़बर सुनें

क्रिप्टोकरेंसी का बाजार अस्थिर और जोखिमभरा माना जाता है। यहां एक पल में आदमी आसमान की बुलंदियों पर पहुंच जाता है तो दूसरे ही पल एक झटके में जमीन पर आ गिरता है। शुक्रवार को भी क्रिप्टो निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। एक-दो डिजिटल मुद्राओं को छोड़ दें तो ज्यादातर करेंसी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 

टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी का बुरा हाल
शुक्रवार को क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर से भारी गिरावट आई और बिटक्वाइन- इथेरियम समेत टॉप-10 करेंसी की कीमत बुरी तरह टूट गई। बिटक्वाइन का दाम 7 फीसदी से ज्यादा गिर गया और इस गिरावट के साथ इस डिजिटल करेंसी की कीमत गिरकर 32,27,543 रुपये पर आ गई। इसके दाम में बीते 24 घंटे के भीतर ही 2,25,285 रुपये की भारी कमी आई है। इस कीमत पर बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण भी फिसलकर 59.8 खरब रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा इथेरियम की बात करें तो इसका भाव भी 6 फीसदी या 13,426 रुपये टूटकर 2,30,424 रुपये पर आ गया है।   

बिटक्वाइन के लिए साल की शुरुआत बुरी
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के  लिए साल 2022 की शुरुआत ठीक नहीं रही। हालांकि, बीते साल नवंबर महीने में अपने ऑल टाइम हाई  69,000 डॉलर पर पहुंचने के बाद से बिटक्वाइन का बुरा दौर शुरू हो गया था, लेकिन नए साल में इसमें गिरावट का जो सिलसिला चला वो थमने का नाम नहीं ले रहा। हालात ये हैं कि इस साल अब तक महज डेढ़ महीने के भीतर ही बिटक्वाइन का दाम 15.3 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इससे ऊंचे भाव पर इसमें पैसे लगाने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। बीते 24 घंटे में इस डिजिटल करेंसी में आई गिरावट के कारण इसका मूल्य निम्नस्तर तक आ चुका है। 

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी लाल निशान पर
बिटक्वाइन और इथेरियम के अलावा टॉप-10 में शामिल  डॉजकॉइन, शिबा इनू, सोलाना, लिटकॉइन, एक्सआरपी, कार्डेन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी तेजी गिरावट के साथ लाल निशान पर करोबार कर रही हैं। ताजा भाव पर नजर डालें तो बिनांस क्वाइन में 3.90 फीसदी, कार्डनो में 3.45 फीसदी, डॉजक्वाइन में 3.76 फीसदी, पोल्काडॉट में 5.41 फीसदी, शीबा इनु में 3.93 फीसदी और लाइटक्वाइन में 6.78 फीसदी की गिरावट बीते 24 घंटे के भीतर दर्ज की गई है। टेथर और यूएसडी क्वाइन को छोड़ दें तो इन क्रिप्टोकरेंसी के अलावा अन्य ज्यादातर बुरी तरह से टूटी हैं।

विस्तार

क्रिप्टोकरेंसी का बाजार अस्थिर और जोखिमभरा माना जाता है। यहां एक पल में आदमी आसमान की बुलंदियों पर पहुंच जाता है तो दूसरे ही पल एक झटके में जमीन पर आ गिरता है। शुक्रवार को भी क्रिप्टो निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। एक-दो डिजिटल मुद्राओं को छोड़ दें तो ज्यादातर करेंसी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 

टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी का बुरा हाल

शुक्रवार को क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर से भारी गिरावट आई और बिटक्वाइन- इथेरियम समेत टॉप-10 करेंसी की कीमत बुरी तरह टूट गई। बिटक्वाइन का दाम 7 फीसदी से ज्यादा गिर गया और इस गिरावट के साथ इस डिजिटल करेंसी की कीमत गिरकर 32,27,543 रुपये पर आ गई। इसके दाम में बीते 24 घंटे के भीतर ही 2,25,285 रुपये की भारी कमी आई है। इस कीमत पर बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण भी फिसलकर 59.8 खरब रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा इथेरियम की बात करें तो इसका भाव भी 6 फीसदी या 13,426 रुपये टूटकर 2,30,424 रुपये पर आ गया है।   

बिटक्वाइन के लिए साल की शुरुआत बुरी

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के  लिए साल 2022 की शुरुआत ठीक नहीं रही। हालांकि, बीते साल नवंबर महीने में अपने ऑल टाइम हाई  69,000 डॉलर पर पहुंचने के बाद से बिटक्वाइन का बुरा दौर शुरू हो गया था, लेकिन नए साल में इसमें गिरावट का जो सिलसिला चला वो थमने का नाम नहीं ले रहा। हालात ये हैं कि इस साल अब तक महज डेढ़ महीने के भीतर ही बिटक्वाइन का दाम 15.3 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इससे ऊंचे भाव पर इसमें पैसे लगाने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। बीते 24 घंटे में इस डिजिटल करेंसी में आई गिरावट के कारण इसका मूल्य निम्नस्तर तक आ चुका है। 

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी लाल निशान पर

बिटक्वाइन और इथेरियम के अलावा टॉप-10 में शामिल  डॉजकॉइन, शिबा इनू, सोलाना, लिटकॉइन, एक्सआरपी, कार्डेन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी तेजी गिरावट के साथ लाल निशान पर करोबार कर रही हैं। ताजा भाव पर नजर डालें तो बिनांस क्वाइन में 3.90 फीसदी, कार्डनो में 3.45 फीसदी, डॉजक्वाइन में 3.76 फीसदी, पोल्काडॉट में 5.41 फीसदी, शीबा इनु में 3.93 फीसदी और लाइटक्वाइन में 6.78 फीसदी की गिरावट बीते 24 घंटे के भीतर दर्ज की गई है। टेथर और यूएसडी क्वाइन को छोड़ दें तो इन क्रिप्टोकरेंसी के अलावा अन्य ज्यादातर बुरी तरह से टूटी हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: