Tech

OnePlus TV Y Series: दो स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 16,499 रुपये

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 18 Feb 2022 12:30 PM IST

सार

OnePlus TV Y1S 32 इंच की कीमत 16,499 रुपये और 43 इंच की कीमत 26,999 रुपये है। OnePlus TV Y1S Edge के 32 इंच की कीमत 16,999 रुपये और 43 इंच की कीमत 27,999 रुपये है। टीवी की बिक्री 21 फरवरी से होगी।

ख़बर सुनें

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों स्मार्ट टीवी को दो अलग-अलग साइज में पेश किया गया है जो कि 32 इंच और 43 इंच हैं। OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के साथ HDR10+, HDR10 और HLG का सपोर्ट दिया गया है। दोनों टीवी के साथ एंड्रॉयड 11 मिलेगा और इनके साथ डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा।

OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge की कीमत
OnePlus TV Y1S 32 इंच की कीमत 16,499 रुपये और 43 इंच की कीमत 26,999 रुपये है। OnePlus TV Y1S Edge के 32 इंच की कीमत 16,999 रुपये और 43 इंच की कीमत 27,999 रुपये है। टीवी की बिक्री 21 फरवरी से होगी। OnePlus Red Cable कल्ब के मेंबर को 32 इंच वाले मॉडल पर 500 रुपये और 43 इंच वाले मॉडल पर 750 रुपये की छूट मिलेगी।

OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge के फीचर्स
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge दोनों टीवी में एंड्रॉयड 11 मिलेगा। दोनों टीवी को 32 इंच और 43 इंच में खरीदा जा सकेगा। पहले वाले मॉडल के साथ HD रिजॉल्यूशन मिलेगा, जबकि आखिरी मॉडल के साथ फुल एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगा। दोनों टीवी के साथ HDR10, HDR10+, HLG फॉर्मेट का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले को ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है।

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के साथ ALLM मिलेगा जिसे लेकर बेहतर गेमिंग का दावा किया गया है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। वनप्लस के यूजर अपने स्मार्टफोन से भी टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे।

कनेक्टिविटी के लिए OnePlus TV Y1S में डुअल बैंड वाई-फाई है। OnePlus TV Y1S में 20W का फुल रेंज स्टीरियो स्पीकर मिलेगा। वहीं OnePlus TV Y1S Edge में 24W का स्पीकर है। दोनों टीवी के साथ OxygenPlay 2.0 मिलेगा। टीवी में खासतौर पर एक गेम मोड बी मिलेगा।

विस्तार

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों स्मार्ट टीवी को दो अलग-अलग साइज में पेश किया गया है जो कि 32 इंच और 43 इंच हैं। OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के साथ HDR10+, HDR10 और HLG का सपोर्ट दिया गया है। दोनों टीवी के साथ एंड्रॉयड 11 मिलेगा और इनके साथ डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा।

OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge की कीमत

OnePlus TV Y1S 32 इंच की कीमत 16,499 रुपये और 43 इंच की कीमत 26,999 रुपये है। OnePlus TV Y1S Edge के 32 इंच की कीमत 16,999 रुपये और 43 इंच की कीमत 27,999 रुपये है। टीवी की बिक्री 21 फरवरी से होगी। OnePlus Red Cable कल्ब के मेंबर को 32 इंच वाले मॉडल पर 500 रुपये और 43 इंच वाले मॉडल पर 750 रुपये की छूट मिलेगी।

OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge के फीचर्स

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge दोनों टीवी में एंड्रॉयड 11 मिलेगा। दोनों टीवी को 32 इंच और 43 इंच में खरीदा जा सकेगा। पहले वाले मॉडल के साथ HD रिजॉल्यूशन मिलेगा, जबकि आखिरी मॉडल के साथ फुल एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगा। दोनों टीवी के साथ HDR10, HDR10+, HLG फॉर्मेट का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले को ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है।

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के साथ ALLM मिलेगा जिसे लेकर बेहतर गेमिंग का दावा किया गया है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। वनप्लस के यूजर अपने स्मार्टफोन से भी टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे।

कनेक्टिविटी के लिए OnePlus TV Y1S में डुअल बैंड वाई-फाई है। OnePlus TV Y1S में 20W का फुल रेंज स्टीरियो स्पीकर मिलेगा। वहीं OnePlus TV Y1S Edge में 24W का स्पीकर है। दोनों टीवी के साथ OxygenPlay 2.0 मिलेगा। टीवी में खासतौर पर एक गेम मोड बी मिलेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: