Desh

COVID-19: फरवरी में फिर बढ़े घरेलू उड़ानों से सफर करने वाले यात्री, जनवरी के मुकाबले 20% का उछाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 21 Mar 2022 09:08 PM IST

सार

इसके पहले जनवरी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की वजह से घरेलू यात्रियों की संख्या 43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.08 लाख पर आ गई थी। 

जनवरी में ओमिक्रॉन के चलते घरेलू उड़ानों से सफर करने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई थी। (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

केंद्र सरकार ने बताया है कि फरवरी महीने में करीब 76.96 लाख यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर किया है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यह संख्या जनवरी की तुलना में करीब 20 फीसदी अधिक है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि फरवरी, 2022 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में यह वृद्धि विमानन परिप्रेक्ष्य में सुधार का संकेत है।

इसके पहले जनवरी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की वजह से घरेलू यात्रियों की संख्या 43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.08 लाख पर आ गई थी। डीजीसीए ने कहा कि दिसंबर, 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.12 करोड़ रही थी।

महानिदेशालय के मुताबिक, फरवरी में सभी एयरलाइंस की सीटें भरने की दर जनवरी की तुलना में बढ़ गई। स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तार, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्रमश: 89.1 प्रतिशत, 85.2 प्रतिशत, 87.1 प्रतिशत, 87 प्रतिशत, 84.1 प्रतिशत और 83.2 प्रतिशत रही।

इसके पहले जनवरी, 2022 में इन एयरलाइंस की सीटों की बुकिंग क्रमश: 73.4 प्रतिशत, 66.6 प्रतिशत, 61.6 प्रतिशत, 66.7 प्रतिशत, 60.6 प्रतिशत और 60.5 प्रतिशत रही थी। पिछले दो साल में विमानन क्षेत्र को कोविड-19 महामारी की वजह से लगी यात्रा पाबंदियों की मार झेलनी पड़ी है।

डीजीसीए के मुताबिक, फरवरी में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अकेले 39.51 लाख यात्रियों को यात्रा कराई। यह इस महीने में कुल घरेलू हवाई परिवहन का 51.3 प्रतिशत है। इसके अलावा देश के चार प्रमुख शहरों के हवाईअड्डों पर समय पर उड़ानों के संचालन में 95.4 प्रतिशत के साथ इंडिगो सबसे आगे रही।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं
10
Business

सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं

To Top
%d bloggers like this: