न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: अजय सिंह
Updated Mon, 08 Nov 2021 10:02 AM IST
सार
Coronavirus Cases India Live Update News: देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 1,42,826 हैं जो कि 262 दिनों से सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 35 दिनों से दो फीसदी से कम है।
कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सैंपल लेती स्थ्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नए मामले आए है जबकि 266 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 13,204 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 1,42,826 हैं जो कि 262 दिनों से सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 35 दिनों से दो फीसदी से कम है।