Desh

Corona Update: दिल्ली-मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट, डब्ल्यूएचओ ने फिर किया आगाह, जानिए देश-दुनिया में कोरोना का हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 24 Jan 2022 10:28 PM IST

सार

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली-मुंबई से राहत भरी खबर आ रही है। वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।  आइए जानते हैं देश और दुनिया में कोरोना के क्या हालात हैं…

ख़बर सुनें

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली-मुंबई से राहत भरी खबर आ रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,760 मामले आए हैं। 30 लोगों की मृत्यु हुई है और 45,140 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट घटकर 11.79% हो गई है। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,857 नए मामले सामने आए, 503 रिकवरी हुईं और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है कि यह मान लेना खतरनाक होगा कि ओमिक्रॉन स्वरूप ही कोरोना का अंत है। हालांकि कुछ मुख्य लक्ष्य हासिल कर लिए जाएं तो महामारी का यह गंभीर दौर साल के अंत तक खत्म हो जाएगा।    

प्रकाश सिंह बादल ओमिक्रॉन से संक्रमित
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें गले में खराब, हल्का कफ और बुखार है लेकिन उनकी हालत स्थिर है। पांच बार सीएम रहे बादल को पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के कारण लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

कोरोना का मुआवजा पीड़ित के परिजन का हक, इसमें देर न हो : हाईकोर्ट
बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि मुआवजा कोरोना से मरने वालों के परिजनों का हक है। उन्हें इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि डाक या व्यक्तिगत तौर पर दायर किए गए मुआवजे के दावों को खारिज या उसमें देरी क्यों की जा रही है। पीठ ने कहा कि मुआवजा देने में देरी नहीं होनी चाहिए।

राज्यों और प्रमुख शहरों में कोरोना का हाल

  • केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,514 नए मामले आए, 30,710 रिकवरी हुईं और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
  • गुजरात में 24 घंटे में कोरोना 13,805 नए मामले आए हैं। 25 लोगों की मृत्यु हुई है और प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,148 है।
  • कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी।
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14,502 नए मामले सामने आए, 4,800 रिकवरी हुईं और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
  • देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162.77 करोड़ के पार पहुंचा। आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 49 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं।
  • जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,394 नए मामले आए हैं, जिसमें जम्मू से 2045 और कश्मीर से 3,349 मामले हैं। 8 लोगों की मृत्यु हुई है।
दुनिया में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी
ब्रुसेल्स में कोरोना और उसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन से बचाव के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इसे लेकर हुई हिंसक झड़प में तीन पुलिसकर्मी और 12 प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। इस बीच दुनिया में 22.27 लाख नए मामलों के साथ अमेरिका और फ्रांस में संक्रमण में कुछ गिरावट दर्ज की गई। दुनियाभर में कोरोना को लेकर पिछले एक दिन में 4,831 लोगों की मौत भी हुई है। 

नए संक्रमितों में फ्रांस तीन लाख नए मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर और अमेरिका 1.97 लाख नए मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर रहा। अमेरिका और फ्रांस में पिछले एक दिन में रोजाना आने वाले नए मामलों को लेकर यह गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, अमेरिका में संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौतें (574) हुईं जबकि फ्रांस में 115 लोगों ने जान गंवाई। अब तक 35.23 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 56.15 ने अपनी जान गंवाई है। 

दुनिया में कोरोना का हाल

  • डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय निदेशक हैंस क्लूज ने कहा है कि कोविड -19 के ओमिक्रॉन स्वरूप ने यूरोप के देशों में महामारी को एक नए चरण में स्थानांतरित कर दिया है। उन्होंने कहा, हमारा अनुमान है कि महामारी खत्म होने से पहले साल के अंत में एक बार फिर वापस आ सकती है। हालांकि उन्होंने कहा, यह जरूरी नहीं कि महामारी वापस लौटे। हैंस ने कहा, ओमिक्रॉन मार्च तक 60 फीसदी लोगों को संक्रमित कर सकता है। साथ ही उम्मीद जताई कि फिलहाल ओमिक्ऱन का उछाल पूरे यूरोप में चरम पर है जो कुछ ही हफ्तों या महीनों में वैश्विक प्रतिरक्षा के चलते थम जाएगा। इसमें टीकाकरण की बड़ी भूमिका होगी।
  • चीन सरकार ने शीतकालीन ओलंपिक से पहले कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण शिआन शहर में करीब एक महीने से जारी लॉकडाउन को अब हटा दिया है। शहर की आबादी करीब 1.3 करोड़ है। इस बीच, बीजिंग के एक जिले में करीब 20 लाख लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। सरकार ने फेंगताई और 14 अन्य स्थानों पर संक्रमण के 25 मामले सामने आने के बाद बीजिंग के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के लोगों को शहर ना छोड़ने को कहा है। फेंगताई के लोग बर्फ से ढके फुटपाथों पर कड़कड़ाती ठंड में जांच के लिए कतारों में खड़े दिखे।
  • चांसलर ओलाफ शुल्ज और जर्मनी के 16 प्रांतों के गवर्नर देश में महामारी को लेकर आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत करने जा रहे हैं। उम्मीद है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लोगों के लिए पीसीआर परीक्षण बढ़ाए जाएं। देश में पिछले सप्ताह प्रति एक लाख लोगों पर 840 नए ओमिक्रॉन मामले देखे गए। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 63,393 नए मामले दर्ज किए गए। 

विस्तार

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली-मुंबई से राहत भरी खबर आ रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,760 मामले आए हैं। 30 लोगों की मृत्यु हुई है और 45,140 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट घटकर 11.79% हो गई है। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,857 नए मामले सामने आए, 503 रिकवरी हुईं और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है कि यह मान लेना खतरनाक होगा कि ओमिक्रॉन स्वरूप ही कोरोना का अंत है। हालांकि कुछ मुख्य लक्ष्य हासिल कर लिए जाएं तो महामारी का यह गंभीर दौर साल के अंत तक खत्म हो जाएगा।    

प्रकाश सिंह बादल ओमिक्रॉन से संक्रमित

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें गले में खराब, हल्का कफ और बुखार है लेकिन उनकी हालत स्थिर है। पांच बार सीएम रहे बादल को पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के कारण लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

कोरोना का मुआवजा पीड़ित के परिजन का हक, इसमें देर न हो : हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि मुआवजा कोरोना से मरने वालों के परिजनों का हक है। उन्हें इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि डाक या व्यक्तिगत तौर पर दायर किए गए मुआवजे के दावों को खारिज या उसमें देरी क्यों की जा रही है। पीठ ने कहा कि मुआवजा देने में देरी नहीं होनी चाहिए।

राज्यों और प्रमुख शहरों में कोरोना का हाल

  • केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,514 नए मामले आए, 30,710 रिकवरी हुईं और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
  • गुजरात में 24 घंटे में कोरोना 13,805 नए मामले आए हैं। 25 लोगों की मृत्यु हुई है और प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,148 है।
  • कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी।
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14,502 नए मामले सामने आए, 4,800 रिकवरी हुईं और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
  • देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162.77 करोड़ के पार पहुंचा। आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 49 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं।
  • जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,394 नए मामले आए हैं, जिसमें जम्मू से 2045 और कश्मीर से 3,349 मामले हैं। 8 लोगों की मृत्यु हुई है।

दुनिया में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी

ब्रुसेल्स में कोरोना और उसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन से बचाव के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इसे लेकर हुई हिंसक झड़प में तीन पुलिसकर्मी और 12 प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। इस बीच दुनिया में 22.27 लाख नए मामलों के साथ अमेरिका और फ्रांस में संक्रमण में कुछ गिरावट दर्ज की गई। दुनियाभर में कोरोना को लेकर पिछले एक दिन में 4,831 लोगों की मौत भी हुई है। 

नए संक्रमितों में फ्रांस तीन लाख नए मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर और अमेरिका 1.97 लाख नए मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर रहा। अमेरिका और फ्रांस में पिछले एक दिन में रोजाना आने वाले नए मामलों को लेकर यह गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, अमेरिका में संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौतें (574) हुईं जबकि फ्रांस में 115 लोगों ने जान गंवाई। अब तक 35.23 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 56.15 ने अपनी जान गंवाई है। 

दुनिया में कोरोना का हाल

  • डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय निदेशक हैंस क्लूज ने कहा है कि कोविड -19 के ओमिक्रॉन स्वरूप ने यूरोप के देशों में महामारी को एक नए चरण में स्थानांतरित कर दिया है। उन्होंने कहा, हमारा अनुमान है कि महामारी खत्म होने से पहले साल के अंत में एक बार फिर वापस आ सकती है। हालांकि उन्होंने कहा, यह जरूरी नहीं कि महामारी वापस लौटे। हैंस ने कहा, ओमिक्रॉन मार्च तक 60 फीसदी लोगों को संक्रमित कर सकता है। साथ ही उम्मीद जताई कि फिलहाल ओमिक्ऱन का उछाल पूरे यूरोप में चरम पर है जो कुछ ही हफ्तों या महीनों में वैश्विक प्रतिरक्षा के चलते थम जाएगा। इसमें टीकाकरण की बड़ी भूमिका होगी।
  • चीन सरकार ने शीतकालीन ओलंपिक से पहले कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण शिआन शहर में करीब एक महीने से जारी लॉकडाउन को अब हटा दिया है। शहर की आबादी करीब 1.3 करोड़ है। इस बीच, बीजिंग के एक जिले में करीब 20 लाख लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। सरकार ने फेंगताई और 14 अन्य स्थानों पर संक्रमण के 25 मामले सामने आने के बाद बीजिंग के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के लोगों को शहर ना छोड़ने को कहा है। फेंगताई के लोग बर्फ से ढके फुटपाथों पर कड़कड़ाती ठंड में जांच के लिए कतारों में खड़े दिखे।
  • चांसलर ओलाफ शुल्ज और जर्मनी के 16 प्रांतों के गवर्नर देश में महामारी को लेकर आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत करने जा रहे हैं। उम्मीद है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लोगों के लिए पीसीआर परीक्षण बढ़ाए जाएं। देश में पिछले सप्ताह प्रति एक लाख लोगों पर 840 नए ओमिक्रॉन मामले देखे गए। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 63,393 नए मामले दर्ज किए गए। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: