Desh

Corona Live: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील

10:22 AM, 25-Jan-2022

Gautam Gambhir Corona Positive: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौतम ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने आज कोरोना जांच करवाई जो कि पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण करवाएं।  

09:13 AM, 25-Jan-2022

कोरोना के मामलों में भारी गिरावट

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए और और 614 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,67,753 लोग स्वस्थ भी हुए। बता दें कि देश में आज, कल से 50,190 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,06,064 मामले सामने आए थे।

  • सक्रिय मामले: 22,36,842
  • कुल रिकवरी: 3,70,71,898
  • कुल मौतें: 4,90,462
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,62,92,09,308

08:58 AM, 25-Jan-2022

मिजोरम में कोरोना के 2223 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस के 2,223 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी लोग की मौत नहीं हुई। 

कुल मामले: 1,62,371

सक्रिय मामले: 10,704

कुल डिस्चार्ज: 1,51,081

कुल मौतें: 586

07:55 AM, 25-Jan-2022

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की आज राज्यों के साथ बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मंगलवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बैठक करेंगे।

 

07:34 AM, 25-Jan-2022

Corona Live: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील

देश में कोरोना संकट लगातार जारी है। कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या तो कई राज्यों में मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केरल में एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई तो आंध्र प्रदेश (67%), जम्मू-कश्मीर (61%), असम (57%), मध्य प्रदेश और गुजरात (53%) और तेलंगाना में 41 फीसदी केस बढ़ गए। वहीं मृतकों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में एक सप्ताह में सबसे अधिक 307 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद केरल (279), दिल्ली (257), बंगाल (250), तमिलनाडु (229) और पंजाब (195) का स्थान रहा। कुल मिलाकर, देश में सप्ताह के दौरान 2,672 मौतों के साथ, मृत्यु दर में 91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: