आज हम आपको बीएसएनएल के एक खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कम खर्चे पर आपको ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे। बीएसएनएल का ये रिचार्ज प्लान भारत में काफी लोकप्रिय है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों (वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो) ने अपने रिचार्च प्लान्स को महंगे किए हैं। ऐसे में ग्राहकों को इन कंपनियों की टेलिकॉम सेवाओं का फायदा उठाने के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इस कारण कई ग्राहक उन रिचार्ज प्लान्स की तलाश कर रहे हैं, जिनमें सस्ते दरों पर ज्यादा बेनिफिट मिल सके। इसी कड़ी में आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे ही एक किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसको कराने पर आपको ढेरों बेनिफिट मिलेंगे। बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र 94 रुपये है। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से –
बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्च प्लान का नाम STV_94 है। अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं और इस प्लान को अपने फोन में रिचार्ज कराते हैं, तो आपको कई शानदार बेनिफिट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इन बेनिफिट्स के बारे में –
बीएसएनएल का ये प्रीपेड रीचार्ज प्लान एक स्पेशल टैरिफ वाउचर है, जिसको रिचार्ज कराने पर आपको 75 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा आपको इंटरनेट के लिए 3जीबी डाटा इसमें मिलेगा। वहीं कॉलिंग के लिए आपको 100 मिनट भी इस प्लान में मिल रहे हैं।
सस्ते दर पर ढेरों बेनिफिट्स के साथ बीएसएनएल का ये रिचार्च प्लान लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। बीएसएनएल का ये स्पेशल टैरिफ वाउचर रिचार्ज जियो के इसी दर पर मिलने वाले प्लान को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस रिचार्ज प्लान में आप अपने 100 मिनट के कॉलिंग मिनट्स को किसी दूसरे नेटवर्क्स पर भी कॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
