सार
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में एक पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार (पांच फरवरी) को 37 साल के हो गए। मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रोनाल्डो के साथ ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर का भी जन्मदिन पांच फरवरी को है।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में एक पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार (पांच फरवरी) को 37 साल के हो गए। मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रोनाल्डो के साथ ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर का भी जन्मदिन पांच फरवरी को है। नेमार फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से खेलते हैं। वे शनिवार को 30 साल के हो गए।
नेमार के पेरिस सेंट जर्मेन से पहले बार्सिलोना के लिए खेलते थे। वहां उन्हें दुनिया के एक और महानतम खिलाड़ी अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के साथ खेलने का मौका मिला था। अब मेसी और नेमार दोनों पीएसजी के लिए खेलते हैं। मेसी ने पिछले साल अगस्त में पीएसजी के साथ करार किया था।
रोनाल्डो के लिए 37वां जन्मदिन कुछ अच्छा नहीं रहा। एक दिन पहले ही उनकी टीम एफए कप के चौथे दौर में मिडिल्सब्रा एफसी के खिलाफ हार गई थी। इस मैच में रोनाल्डो पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग में अभी चौथे स्थान पर है। रोनाल्डो ने अगस्त में ही क्लब के साथ दूसरी बार करार किया था। इससे पहले वे 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेले थे। रोनाल्डो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में आठ गोल किए हैं।
रोनाल्डो और नेमार दोनों को कारों से बेहद प्यार है। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं। नेमार के पास लेम्बोर्गिनी, ऑडी, फेरारी और एश्टन मार्टिन सहित 13 महंगी कारें हैं।
आइए जानते हैं दोनों खिलाड़ियों के पास कौन-कौन सी महंगी कारें हैं:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: बुगाटी सेंटोडिसी (Bugatti Centodieci), लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एलपी 700-4 (Lamborghini Aventador LP 700-4), मैक्लारेन सेना (McLaren Senna), बुगाटी शिरॉन (Bugatti Chiron), बुगाटी वेरॉन (Bugatti Veyron)।
नेमार जूनियर: फेरारी 458 इटालिया (Ferrari 458 Italia), लेम्बोर्गिनी वेनेनो (Lamborghini Veneno), लाइकन हाइपरस्पोर्ट (Lykan Hypersport), कोनिगसेग सीसीएक्सआर ट्रेविटा (Koenigsegg CCXR Trevita), एश्टन मार्टिन वल्कन (Aston Martin Vulcan)।
विस्तार
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में एक पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार (पांच फरवरी) को 37 साल के हो गए। मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रोनाल्डो के साथ ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर का भी जन्मदिन पांच फरवरी को है। नेमार फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से खेलते हैं। वे शनिवार को 30 साल के हो गए।
नेमार के पेरिस सेंट जर्मेन से पहले बार्सिलोना के लिए खेलते थे। वहां उन्हें दुनिया के एक और महानतम खिलाड़ी अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के साथ खेलने का मौका मिला था। अब मेसी और नेमार दोनों पीएसजी के लिए खेलते हैं। मेसी ने पिछले साल अगस्त में पीएसजी के साथ करार किया था।
रोनाल्डो के लिए 37वां जन्मदिन कुछ अच्छा नहीं रहा। एक दिन पहले ही उनकी टीम एफए कप के चौथे दौर में मिडिल्सब्रा एफसी के खिलाफ हार गई थी। इस मैच में रोनाल्डो पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग में अभी चौथे स्थान पर है। रोनाल्डो ने अगस्त में ही क्लब के साथ दूसरी बार करार किया था। इससे पहले वे 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेले थे। रोनाल्डो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में आठ गोल किए हैं।
रोनाल्डो और नेमार दोनों को कारों से बेहद प्यार है। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं। नेमार के पास लेम्बोर्गिनी, ऑडी, फेरारी और एश्टन मार्टिन सहित 13 महंगी कारें हैं।
आइए जानते हैं दोनों खिलाड़ियों के पास कौन-कौन सी महंगी कारें हैं:
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
birthday special, Cristiano ronaldo, cristiano ronaldo birthday, footballer, Neymar, neymar birthday, neymar car collection, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, ronaldo car collection, Sports News in Hindi