Entertainment

Birthday Special: रेस्टोरेंट में गाना गाकर आतिफ असलम बने सुपरस्टार, ‘तेरा होने लगा हूं’ गाने पर करना पड़ा था विरोध का सामना

अपनी सुरीली आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले सिंगर आतिफ असलम आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पाकिस्तान के वजीराबाद में एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में 12 मार्च 1983 को जन्में आतिफ ने बॉलीवुड को भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं। आतिफ भारत ही नहीं विदेश में भी कई प्रोग्राम कर चुके हैं। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं।

आतिफ असलम ने 14 साल की उम्र में ही 10वीं पास कर ली थी, वह सबसे कम उम्र के स्टूडेंट थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लाहौर के किम्बर्ली हाई स्कूल से की थी। इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए 1991 में रावलपिंडी चले गए थे। अपनी पढ़ाई पूरी करते समय आतिफ की रुचि क्रिकेट में ज्यादा थी और संगीत से उनका कोई नाता नहीं था।

आतिफ असलम को बॉलीवुड में अपना पहला ब्रेक महेश भट्ट ने दिया था। 2005 में उन्होंने फिल्म ‘जहर’ के लिए ‘वो लम्हे’ गाना गाया था। यह गाना सुपरहिट रहा और उन्हें बेस्ट बैकग्राउंड सिंगर आईफा अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने बॉलीलुड में कई सुपरहिट गाने गाए, जिनमें ‘रेस’ फिल्म का ‘बेइंतहा’, ‘पहली नजर में’, अजब प्रेम की गजब कहानी का ‘तू जाने ना’, रुस्तम का ‘तेरे संग यारा’ और फिल्म बदलापुर का गाना ‘जीना जीना’ सहित कई सुरहिट गाने शामिल हैं। वहीं, 2011 में आतिफ ने फिल्म ‘बोल’ से अपना एक्टिंग डेब्यू भी किया।

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का गाना ‘तेरा होने लगा हूं’ जब आतिफ ने गाया तो, उन्हें बहुत प्यार मिला। वहीं, जब आतिफ ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर न्यूयॉर्क में ‘तेरा होने लगा हूं’ गाना गाया, तो उन्हें फैंस के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर भारत की फिल्म का गाना गाना सही नहीं है। इसके बाद आतिफ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा था कि ‘नो चांस टू गिव अप’। 

आपको बता दें कि आतिफ असलम ने रेस्टोरेंट से गाना गाने की शुरुआत की थी। जब आतिफ ने अपने दोस्तों को गाते हुए देखा तो उनका दिल भी गाने का करने लगा और वह युवा संगीतकार गौहर मुमताज से मिले। इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में गाना गाने लगे और दोनों ने मिलकर एक बैंड बना लिया। इसके बाद आतिफ ने एक एलबम निकाला, जिसका नाम ‘जल’ था। कुछ ही समय में ये एलबल पाकिस्तानी म्यूजिक वेबसाइट पर लोकप्रिय हो गया। इसके बाद आतिफ संगीत की दुनिया में जाने माने स्टार बन गए। आतिफ असलम ने 2013 में सारा भरवाना से निकाह किया था। आतिफ और सारा के दो बच्चे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा
11
Business

Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा

10
Desh

यूपी चुनाव: कांग्रेस की पंखुड़ी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर, पर 10 फीसदी वोट भी नहीं मिले, अर्चना की जमानत जब्त हो गई

To Top
%d bloggers like this: