मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 15वां सीजन धीरे-धीरे अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। फिनाले जितना करीब आते जा रहा है उतना ही मेकर्स इसमें एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाते जा रहे हैं।हर हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ पर महमानों को बुलाया जाता है। ऐसे में इस बार ‘वाकेंड का वार’ में बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती अपने आने वाले शो ‘हुनरबाज’ का प्रमोशन करने पहुंचे हैं। उनके साथ हुनरबाज के होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी आएं हैं। इस दौरान भारती मिथुन की टांग खींचती नजर आ रही हैं।
भारती सिंह ने उड़ाया मिथुन का मजाक
हुनरबाज की होस्ट भारती सिंह ने बिग बॉस 15 के सेट पर कलर्स के साथ मिथुन के कॉन्ट्रैक्ट के कुछ क्लॉज को बताते हुए उनकी खूब टांग खींचती हैं। मिथुन की नक्ल करते हुए भारती ने अपनी पहली शर्त का खुलासा किया,”मेरे चारों तरफ सिर्फ लड़कियां ही लड़कियां होनी चाहिए। मैं लड़कों से ब्रीफिंग नहीं लेता हूं।”
मिथुन ने किया कुछ इस तरह रिएक्ट
मिथुन भारती की इस बात पर हैरान रह गए। उन्होंने बौखलाते हुए कहा,”यह क्या है? मैंने ऐसा कब कहा था? मेरे घर में झगड़ा करा कर मानेगी क्या?” इसके आगे भारती ने दूसरी शर्त का खुलासा करते हुए कहा, “अगर मैं शो में मुख्य जज रहूंगा तो मेरे पीछे लड़कियां ही लड़कियां होनी चाहिए, एक भी लड़का ताली न बजाए। लड़के ताली बजाते हैं तो मुझे बिल्कुल मजा नहीं आता है।” मिथुन की तीसरी शर्त का खुलासा करते हुए भारती कहती हैं, “अगर कंटेस्टेन्ट कोई लड़की हो तो वो आकर पहले कहे कि दादा मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, जिससे मैं उसे अपने सीने से लगा सकूं।”
सलमान ने भी दिया भारती का साथ
मिथुन की टांग खींच रही भारती को सलमान खान भी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। भारती की शर्तों को सुनकर सलमान उन्हें कहते हैं, “कोई शक”। इसपर मिथुन कहते हैं, “हां, हां आइए…आइए आप भी इसमें शामिल हो जाइए।”
ये भी होंगे हुनरबाज में जज
हुनरबाज में मिथुन के साथ-साथ परिणीति चोपड़ा और करण जौहर भी जज करते दिखाई देंगे। इस शो में देश भर से लोग अपने हुनर को दिखाने आएंगे। डांस से लेकर स्टैंड-अप कॉमिडी तक कंटेस्टेंट अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।
